Sri Lanka A National Cricket Team vs Pakistan A National Cricket Team 1st Semi Final Scorecard: श्रीलंका ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम एसीसी मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 (ACC Men's T20 Emerging Teams Asia Cup 2024) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी 25 अक्टूबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अल अमराट (Al Amerat) के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड, मंत्रालय टर्फ 1 (Al Amerat Cricket Ground, Ministry Turf 1) में खेला गया. पहले सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका ए ने पाकिस्तान ए को सात विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही श्रीलंका ए ने फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तान ए की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. Sri Lanka A vs Pakistan A, 1st Semi Final Scorecard: पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ए ने श्रीलंका ए को दिया 136 रनों का लक्ष्य, ओमैर यूसुफ ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हारिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ए की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 45 रन पर टीम के तीन मुख्य बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान ए की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 135 रन बनाए.
पाकिस्तान ए की तरफ से सलामी बल्लेबाज ओमैर यूसुफ ने सबसे ज्यादा 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान ने 46 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के लगाए. ओमैर यूसुफ के अलावा हैदर अली ने 14 रन बनाए.
यहां देखें SL A बनाम PAK A मैच का स्कोरकार्ड:
Sri Lanka A beat Pakistan A by seven wickets, enter ACC Men's T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 final!#SLAvPAKA | #MensT20EmergingTeamsAsiaCup2024 | #SLvPAK | #ACChttps://t.co/JoRiE0yMBJ
— LatestLY (@latestly) October 25, 2024
Sri Lanka 'A' bowlers were on fire, restricting Pakistan 'A' to a modest 135 runs. 💥 Time to chase this down and secure our spot in the Men's T20 Emerging Teams Asia Cup final! 👊 #SLvWI pic.twitter.com/E0MZP9XTRi
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 25, 2024
श्रीलंका ए की टीम को निपुण रंसिका ने पहली सफलता दिलाई. श्रीलंका ए की ओर से दुशान हेमन्था ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. दुशान हेमन्था के अलावा निपुण रंसिका और ईशान मलिंगा ने दो-दो विकेट लिए. श्रीलंका ए की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 136 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ए की शुरूआत कुछ खास नहीं रहीं और महज 22 रन पर टीम को यशोदा लंका के रूप में पहला बड़ा झटका लगा.
श्रीलंका ए की टीम ने महज 16.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. श्रीलंका ए की तरफ से स्टार बल्लेबाज अहान विक्रमसिंघे ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों की आतिशी पारी खेली. इस तूफानी पारी के दौरान अहान विक्रमसिंघे ने 46 गेंदों पर चार चौका और एक छक्का लगाया. अहान विक्रमसिंघे के अलावा लाहिरू उदारा ने 43 रन बनाए. पाकिस्तान ए की टीम की ओर से सुफियान मुकीम और अब्बास अफरीदी ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए.