Southern Super Stars Beat Gujarat Greats, 6th Match Scorecard: छठवें मुकाबले साउदर्न सुपर स्टार्स ने गुजरात ग्रेट्स को 8 विकेट से हराया, श्रीवत्स गोस्वामी ने जड़ा ताबड़तोड़ 48 रन; यहां देखें SSS बनाम GG मैच का स्कोरकार्ड
श्रीवत्स गोस्वामी (Photo Credits: Twitter)

Southern Super Stars vs Gujarat Greats, Legends League Cricket 2024 6th Match Scorecard: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 (Legends League Cricket 2024) का आगाज 20 सितंबर से हो गया हैं. इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ली हैं. इन टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले जाएंगे. लीजेंड्स लीग क्रिकेट का छठां मुकाबला आज यानी 26 सितंबर को साउदर्न सुपर स्टार्स (Southern Super Stars) बनाम गुजरात ग्रेट्स (Gujarat Greats) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जोधपुर (Jodhpur) के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम (Barkatullah Khan Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में साउदर्न सुपर स्टार्स ने गुजरात ग्रेट्स आठ विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही गुजरात ग्रेट्स की ये दूसरी हार हैं. जबकि साउदर्न सुपर स्टार्स ने अपने तीनों मुकाबले जीत ली हैं. Southern Super Stars Beat India Capitals, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले साउदर्न सुपर स्टार्स ने इंडिया कैपिटल्स को 4 विकेट से रौंदा, चिराग गांधी और जेसल कारिया ने जड़ दिए महज 29 गेंदों पर 61 रन; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

इससे पहले गुजरात ग्रेट्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ग्रेट्स के टीम का आगाज अच्छा नहीं हुआ और महज 29 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. गुजरात ग्रेट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 123 रन बनाए. गुजरात ग्रेट्स की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली. शिखर धवन के अलावा असगर अफगान ने 18 रन बनाए.

यहां देखें SSS बनाम GG मैच का स्कोरकार्ड

साउदर्न सुपर स्टार्स की ओर से सुबोथ भाटी ने दो विकेट चटकाए. सुबोथ भाटी के अलावा जेसल कारिया, अब्दुर रज्जाक, पवन नेगी और हामिद हसन को एक-एक विकेट मिले. साउदर्न सुपर स्टार्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 124 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउदर्न सुपर स्टार्स के टीम की शुरूआत भी निराशाजनक थीं और सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल सस्ते में पवेलियन लौट गए.

साउदर्न सुपर स्टार्स की टीम ने महज 14.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. साउदर्न सुपर स्टार्स की तरफ से विकेटकीपर-बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने सबसे ज्यादा नाबाद 48 रनों की पारी खेली. श्रीवत्स गोस्वामी के अलावा हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा ने 41 रन बनाए. गुजरात ग्रेट्स की ओर से मनन शर्मा और समर क़ादरी को एक-एक विकेट मिले.