South Africa vs India, 3rd T20I Match Pitch Report And Weather Update: सेंचूरियन में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का होगा दबदबा, मैच से पहले जानें सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (Photo Credits: BCCI/Twitter)

South Africa National Cricket Team vs India National Cricket Team, 3rd T20I Match: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 13 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में रात साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर है. IND vs SA, 3rd T20I Match Key Players To Watch Out: दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज में वापसी करने के लिए मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं. दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर महज 124 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने महज 19 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

भारत की युवा टीम तीसरे टी20 मुकाबले में दबाव में होगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम नई ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद करेगी. सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पर अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी. मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा से बड़े रन की उम्मीद की जा सकती है.

ऐसे में टीम इंडिया की नजरें टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को उसी के घर में कड़ी चुनौती देने पर होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. इसके अलावा अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह सहित कई युवा खिलाड़ी टीम में शामिल है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक टी20 सीरीज देखने को मिल सकती है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs SA Head To Head Record)

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2006 में खेला गया था. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 12 बार विजयी हुआ है. 1 मैच बिना किसी नतीजे के रहा है. हेड टू हेड में टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा है. देखना होगा कि नवंबर में होने वाली टी20 सीरीज में कौन सी टीम जीतती है.

पिच रिपोर्ट (SA vs IND Pitch Report)

दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों दोनों को मदद मिल सकती है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन है. इस पिच पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को थोड़ी स्विंग मिल सकती है. इसके बाद मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा पिच बल्लेबाजों के अनुकूल हो जाएगी. इस मैदान पर पिछले कुछ मैचों में चेज़िंग करने वाली टीम को जीत मिली है. ऐसे में जो भी कप्तान टॉस जीते, उसे पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता हैं.

मौसम का हाल (Weather Report)

सेंचुरियन में मौसम साफ रहेगा और ठंडी हवा चलने की संभावना है. हल्की बारिश भी हो सकती है. तापमान लगभग 24-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका: रयान रिकेलटन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमज़ी पीटर.

टीम इंडिया: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान.