South Africa National Cricket Team vs India National Cricket Team, 3rd T20I Match: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 13 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में रात साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर है. पहले टी20 मैच में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 107 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत उनकी टीम 202/8 तक पहुंची. IND vs SA 3rd T20I 2024 Live Streaming: तीसरे टी20 टाई ब्रेकर मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी भारतीय युवा ब्रिगेड, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव एक्शन
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान दक्षिण अफ्रीका 141 रनों पर ढेर हो गई और एकतरफा मुकाबला 61 रनों से हार गई. सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरे टी20 मैच में मेजबान टीम ने वापसी की और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ कम स्कोर वाले मुकाबले को तीन विकेट से जीत लिया. दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स को 125 रनों का पीछा करते हुए नाबाद 47 रनों की मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं. दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर महज 124 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने महज 19 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs SA Head To Head Record)
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2006 में खेला गया था. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 12 बार विजयी हुआ है. 1 मैच बिना किसी नतीजे के रहा है. हेड टू हेड में टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा है. देखना होगा कि नवंबर में होने वाली टी20 सीरीज में कौन सी टीम जीतती है.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
रीजा हेंड्रिक्स: दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स के हालिया प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 10 मैचों में 24.67 की औसत से 222 रन बनाए हैं. 124.02 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए रीजा हेंड्रिक्स टीम के मिडल ऑर्डर में स्थिरता लाते हैं.
ट्रिस्टन स्टब्स: दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने अपने पिछले 10 टी20 मुकाबलों में 40.83 की औसत और 151.23 की स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए हैं. ट्रिस्टन स्टब्स अपने बल्ले से मैच का रूख किसी भी समय पलट सकते हैं.
केशव महाराज: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज केशव महाराज ने पिछले 5 टी20 मुकाबलों में 6.38 की इकॉनमी और 16 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 विकेट चटकाए हैं. केशव महाराज की गेंदों पर बल्लेबाजों का रन बनाना आसान नहीं होता, जो टीम के लिए एक बड़ी ताकत है.
सूर्यकुमार यादव: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने पिछले 6 टी20 मुकाबले में 34 की औसत और 192.45 की अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव की आक्रामक बल्लेबाजी किसी भी विरोधी टीम के लिए चुनौती साबित होती है.
रवि बिश्नोई: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रवि बिश्नोई ने हाल के 8 मैचों में अपनी लेग स्पिन से 7.23 की इकॉनमी और 16.9 की स्ट्राइक रेट के साथ 11 विकेट चटकाए हैं. आज के मुकाबले में रवि बिश्नोई पर सबकी निगाहें होंगी.
संजू सैमसन: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने पिछले 8 टी20 मुकाबले में 36.67 की औसत और 169.23 की शानदार स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं. आज के मुकाबले में संजू सैमसन कोहराम मचा सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका: रयान रिकेलटन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमज़ी पीटर.
टीम इंडिया: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान.