Sourav Ganguly का कोविड-19 टेस्ट आया निगेटिव
BBCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Photo Credits: ANI)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है. डॉक्टरों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी. डॉक्टरों ने बताया कि गांगुली को बुखार नहीं है. गांगुली को शनिवार को दोपहर में सीने में दर्द के कारण कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि शनिवार रात को गांगुली अच्छे से सोए. उन्होंने ब्रेकफास्ट किया और सुबह की चाय भी पी. उनका ईसीजी भी कराया गया जो सुबह 10 बजे हुआ. इसका परिणाम संतोषजनक रहा.

अस्पताल ने बयान में कहा, "मेडिकल बोर्ड कल मिलेगा और आगे के ईलाज की चर्चा करेगी." गांगुली को शनिवार को सीने में दर्द हुआ था और ब्लैकआउट (आंखों के सामने अंधेरा छाना) के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने अपने परिवारिक ड़ॉक्टर को बुलाया जिन्होंने गांगुली को अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी. इसी के बाद उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में एक बजे भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें- Saurav Ganguly Admitted in Hospital: सौरव गांगुली से मिलने वुडलैंड्स अस्पताल पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी, कहा- वह अब ठीक हैं

गांगुली का ईलाज करने वाले डॉक्टर सरोज मोंडल ने कहा, "उनकी एंजियोप्लास्टी और एंजियोग्राफी की गई. वह अब स्थिर हैं. उनका दिल का दौरा पड़ने के काफी कारण थे. वह जल्दी अपनी आम दिनचर्या शुरू कर सकेंगे."