वेलिंग्टन, 14 जनवरी: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जी हां डिवाइन महिला T20 क्रिकेट (Women T20 Cricket) के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. सोफी डिवाइन ने गुरुवार यानि आज डुनेडिन (Dunedin) में खेले गए सुपर स्मैश कॉम्पिटीशन (Super Smash Competition) में महज 36 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया. इस मुकाबले में वह 108 रन बनाकर नाबाद रहीं. डिवाइन ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान नौ छक्के और नौ चौके लगाए.
बात करें इस मुकाबले के बारे में तो ओटैगो महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेलिंग्टन महिला टीम के सामने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए. टीम के लिए हेले जेनसन ने 26 गेंद में चार चौके की मदद से 36 रन की सर्वाधिक पारी खेली.
देखें वीडियो:
The fastest ever women's T20 century!
Feast your eyes on some of these shots from @sophdevine77 💯#WEAREWELLINGTON #SuperSmashNZ
📽️| @sparknzsport pic.twitter.com/ODwQohWrM6
— Cricket Wellington (@cricketwgtninc) January 14, 2021
यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | आस्ट्रेलियाई आलराउंडर ने महिला क्रिकेट में छोटी और हल्की गेंद के उपयोग का समर्थन किया
इसके पश्चात् लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी वेलिंग्टन की टीम ने सोफी डिवाइन की नाबाद शतकीय पारी के बदौलत इस लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के महज 8.4 ओवर में प्राप्त कर लिया. टीम के लिए डिवाइन के अलावा मैडी ग्रीन ने 15 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 20 रन की नाबाद पारी खेली.
बता दें कि सोफी डिवाइन से पहले यह खास रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की धाकड़ महिला खिलाड़ी डिएंड्रा डोटिन के नाम दर्ज था. डिएंड्रा ने साल 2010 में 38 गेंदों का सामना करते हुए शतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा महिला T20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ग्रैस हैरिस ने ब्रिसबेन हीट के लिए 42 गेंदों में शतक लगाया है.