मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है. वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के साथ टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) भी खेलनी हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए बुधवार को टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे पर वनडे सीरीज में फ्लॉप होने के बावजूद युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में मौका दिया गया. अगर श्रेयस अय्यर इस सीरीज में भी फ्लॉप रहते हैं, तो उनकी जगह दो धुरंधर खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. Ind Vs WI ODI Series 2022: वनडे सीरीज में इस धुरंधर ऑलराउंडर की हुई टीम इंडिया में वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ मचा सकता हैं कोहराम
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने साल 2017 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह बनाई है, लेकिन कुछ मौकों पर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है तो कई बार अय्यर ने अपने प्रदर्शन से निराश भी किया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर को पूरा मौका मिला. श्रेयस ने तीन मैचों में 17,11 और 26 रन के साथ महज 54 रन बना सके, जिससे अब नहीं लगता है कि वो वनडे में आने वाली सीरीज में जगह बना पाएंगे.
ये धुरंधर ले सकते हैं श्रेयस अय्यर की जगह-
ऋषि धवन
हाल ही में हुए विजय हजारे ट्रॉफी में ऋषि धवन बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया. ऋषि धवन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. ऋषि धवन ने साल 2020-21 के सीजन के 8 मैचों में कुल 458 रन बनाए और 17 विकेट भी चटकाए. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋषि धवन को मौका नहीं मिला, लेकिन जल्द ही वह टीम इंडिया में एक बार फिर शामिल हो सकते हैं. ऋषि धवन टीम इंडिया के लिए साल 2016 में ही डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन तीन वनडे मैच खेलने के बाद उन्हें मौका नहीं मिला. श्रेयस अय्यर अगर इस सीरीज में भी प्रदर्शन नहीं किए तो उनकी जगह ऋषि धवन को मौका मिल सकता हैं.
शाहरुख खान
युवा बल्लेबाज शाहरुख खान ने आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. पिछले कुछ समय से शाहरुख घरेलू क्रिकेट में भी धमाल मचा रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में शाहरुख खान ने तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए ताबड़तोड़ 39 गेंदों पर 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के फाइनल में भी शाहरुख आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर तमिलनाडु को जीत दिलाई थी. ऐसे में अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वो टीम में एक बड़े फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. शाहरुख जल्द ही टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 9 फरवरी को और तीसरा 11 फरवरी को खेला जाएगा. तीनों वनडे अहमदाबाद में होगा. वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. टीम इंडिया में कई बदलाव किए गए हैं.