नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम की निगरानी में रखा जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. धवन (Shikhar Dhawan) के अंगूठे में फ्रैक्चर है और इस कारण वह तीन सप्ताह के लिए मैदान से दूर हो सकते हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वह न्यूजीलैंड (New Zealand) और पाकिस्तान (Pakistan) के साथ होने वाले दो मैचों में नहीं खेल सकेंगे.
बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) ने कहा है, "धवन इस समय बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं. टीम प्रबंधन ने फैसला किया है कि धवन (Shikhar Dhawan) इंग्लैंड (England) में ही रहेंगे और उनकी चोट पर नजर रखी जाएगी. धवन (Dhawan) को बाएं हाथ की तर्जनी और अंगूठे के बीच में चोट है." यह भी पढ़े-ICC Cricket World Cup 2019: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, 3 हफ्ते के लिए बाहर हुए शिखर धवन
Team India opening batsman Shikhar Dhawan will continue to be in England & his progress will be monitored by BCCI team. Dhawan sustained an injury on the back of his left hand in the region between the index finger and thumb during the #CWC19 2019 league match against Australia. https://t.co/vvKq2eajLh
— ANI (@ANI) June 11, 2019
धवन (Shikhar Dhawan) ने रविवार को आस्ट्रेलिया के साथ हुए विश्व कप मुकाबले में शानदार 117 रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे. भारत ने वह मैच 36 रनों से जीता था.
उसी मैच में बल्लेबाजी के दौरान आस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन कल्टर नाइल की एक गेंद धवन के अंगूठे पर लग गई थी. अपनी पारी के बाद धवन (Shikhar Dhawan) ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे और बर्फ से चोट की सेकाई करते रहे. वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सके थे. रवींद्र जडेजा ने धवन की जगह पर फील्डिंग की थी.