Scotland Women National Cricket Team vs Thailand Women National Cricket Team 6th ODI 2025 Scorecard: आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का छठा मैच आज स्कॉटलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और थाईलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच लाहौर के लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में स्कॉटलैंड की कप्तान कैथरीन ब्राइस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम इस मैच में 41 ओवर में 206 रन पर सिमट गई. स्कॉटलैंड की ओर से कप्तान कैथरीन ब्राइस ने सबसे ज्यादा रन बनाई. कैथरीन ब्राइस ने 58 गेंदों में 60 रन बनाई. इस दौरान उन्होंने 7 चौका लगाई.
जबकि मेगन मैककॉल ने 60 गेंदों में 58 रन और ऐल्सा लिस्टर ने 38 रन का योगदान दी. स्कॉटलैंड की टीम स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाने में कामयाब नही रही. वहीं थाईलैंड की ओर से ओनिचा कामचोम्फु और थिपचा पुत्तवोंग ने जबरदस्त गेंदबाजी की. ओनिचा कामचोम्फु 10 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट चटकाई. इसके अलावा थिपचा पुत्तवोंग को भी 3 विकेट मिला. जबकि नट्टया बूचथम ने 2 विकेट झटके.
फिलहाल थाईलैंड को जीत के लिए 50 ओवर में 207 रनों की जरुरत है. हालांकि यह इतना आसान नही होगा। लेकिन वहीं स्कॉटलैंड की टीम अब गेंदबाजी में दम दिखाना चाहेगी. ऐसे में दूसरी पारी में यह मैच और भी रोमांचक होने की उम्मीद है.













QuickLY