West Indies Women's Cricket Team vs Thailand Women's National Cricket Team Match Scorecard: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम बनाम थाईलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर(ICC Women's World Cup Qualifier) 2025 15वां मुकाबला 19 अप्रैल(शनिवार) को लाहौर(Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम( Gaddafi Stadium) में खेला जा रहा हैं. वेस्टइंडीज महिला टीम के कप्तान हेली मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं. वही, थाईलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला है. यदि कैरेबियाई टीम को अगले दौर में पहुंचना है, तो उन्हें थाईलैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी और साथ ही बांग्लादेश की हार की दुआ करनी होगी. टूर्नामेंट की शीर्ष दो टीमें भारत में अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेंगी. यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप क्वालीफायर में थाईलैंड से भिड़ेगी वेस्टइंडीज महिला टीम, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
वेस्टइंडीज ने जीता टॉस
West Indies opt to bowl as they have their sights set on ICC Women's Cricket World Cup 2025 qualification 👊
📝: https://t.co/VqErJfOlvW pic.twitter.com/az9rwjTGHn
— ICC (@ICC) April 19, 2025
यहां देखें वेस्टइंडीज महिला बनाम थाईलैंड महिला मैच का प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम: नरूमोल चाइवई, नननापत कोंचारोएनकाई, सुवानन खियाओटो, नत्ताकन चंथम, चनिदा सुत्थिरुआंग, नत्ताया बूचाथम, फननिता माया, थिपाचा पुथ्थावोंग, सुनीदा चतुरोंगरताना, सुलीपॉर्न लाओमी, ओन्निचा कामचोम्फू
थाईलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: हेली मैथ्यूज, कियाना जोसेफ, शेमेन कैम्पबेल, स्टेफनी टेलर, चिनेल हेनरी, शबीका गजनबी, जैडा जेम्स, आलियाह अलेन, अफी फ्लेचर, अश्मिनी मुनीसर, करिश्मा रामहरक
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम बनाम थाईलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का लाइव स्कोरकार्ड
थाईलैंड की टीम आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 क्वालीफायर से बाहर हो चुकी है, क्योंकि उन्होंने लगातार चार मैचों में हार का सामना किया है. वहीं, वेस्टइंडीज़ की टीम अब भी गणितीय रूप से टूर्नामेंट की दौड़ में बनी हुई है. चार मैचों में चार अंकों और -0.283 के नेट रन रेट के साथ, वेस्टइंडीज़ अब बांग्लादेश के साथ अंतिम स्थान की होड़ में है. बांग्लादेश ने चार मैचों में छह अंक और 1.033 का प्रभावशाली नेट रन रेट हासिल किया है, जिससे वे पहले ही क्वालिफाई कर चुकी पाकिस्तान टीम के साथ दूसरे स्थान के लिए सबसे प्रबल दावेदार हैं













QuickLY