Viral Video: थाईलैंड में फेरी की सवारी के दौरान खराब हुआ मौसम, समुद्र की तेज लहरों में बह गया पर्यटकों का सामान
थाईलैंड में फेरी राइड के दौरान बहा सामान (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया है जिसमें थाईलैंड (Thailand) में यात्रा कर रही एक फेरी के ऊपरी डेक से दर्जनों टूरिस्ट के सूटकेस और बैकपैक समुद्र में तैरते हुए दिख रहे हैं. यह घटना कोह ताओ (islands of Koh) और कोह समुई (Koh Samui) के लोकप्रिय टूरिस्ट द्वीपों के बीच एक फेरी क्रॉसिंग के दौरान हुई. ऑस्ट्रेलिया की एक टूरिस्ट एलिस जम्पारेली (Alice Zamparelli) ने इस अफरा-तफरी को कैमरे में कैद किया, जिसमें सूटकेस और बैकपैक पानी में तैरते हुए दिख रहे थे, जबकि क्रू उनमें से कुछ को निकालने की कोशिश कर रहा था.

जम्पारेली ने थाई फेरी पर सवार ‘नाकाबिल’ क्रू मेंबर्स को दोषी ठहराया है, जब उनका सामान समुद्र में बह गया. खबर है कि यह घटना रविवार को हुई थी. खास बात यह है कि जब फेरी का समुद्र तेज़ी से खराब और लहरों से भरा हुआ था, तो बैग गीली सतह पर फिसलकर पानी में गिर गए, जिससे टूरिस्ट फंस गए. कुछ यात्रियों के पासपोर्ट और ट्रैवल इंश्योरेंस जैसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स खो गए. जम्पारेली को मुआवजे के तौर पर 50,000 बहत (लगभग Rs 1,38,528) मिल गए, लेकिन उन्हें लगा कि उनके खोए हुए सामान की कीमत को देखते हुए यह काफी नहीं है. यह भी पढ़ें: Thailand Flood: थाईलैंड में आई बाढ़ के पानी में तैरता दिखा विशालकाय सांप, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल

थाईलैंड में फेरी राइड के दौरान बहा पर्यटकों का सामान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by I Love Thailand (@ilove_thailand66)

कई दूसरे प्रभावित यात्रियों ने भी फेरी ऑपरेटर से मुआवजा लेने में काफी मुश्किलों की बात कही. आखिरकार, सिर्फ कुछ ही लोगों को कोई रीइंबर्समेंट मिला और कहा जाता है कि वह पेमेंट भी नुकसान की भरपाई के लिए बहुत कम था। कई यात्रियों को कोई मुआवज़ा ही नहीं मिला.इस घटना ने थाईलैंड में काम करने वाली कुछ फ़ेरी कंपनियों के सुरक्षा स्टैंडर्ड और बैगेज-हैंडलिंग प्रोसेस को लेकर चिंताएं पैदा कर दी हैं.