MS Dhoni की फिल्म Roar of the Lion हुई रिलीज, सलमान खान ने बताया 'ब्लॉकबस्टर'
सलमान खान और एमएस धोनी (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. बताना चाहते है कि धोनी (MS Dhoni) की लाइफ पर आधारित एक और फिल्म Roar of the Lion 20 मार्च 2019 को रिलीज हो गई. ये एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जिसे 20-20 मिनट के 5 एपिसोड में हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा. बताना चाहते है कि इस फिल्म की खास बात ये है कि पूरी कहानी महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने खुद अपनी जुबानी सुनाई है. कबीर खान (Kabir Khan) निर्देशित इस फिल्म की कहानी धोनी के IPL सफर पर आधारित होगी, जिसमें 2013 की स्पॉट फिक्सिंग (IPL Spot Fixing) से लेकर CSK पर लगे 2 साल के बैन और फिर उसके बाद उस टीम के चैम्पियन बनने की कहानी है. फिल्म में धोनी ने बताया है कि कैसे चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने अपना तीसरा IPL खिताब सिर्फ अपने फैंस के लिए जीता है.

बता दें कि Roar of the Lion के रिलीज होने के बाद इसे बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) ने भी देखा और इसकी जमकर तारीफ भी की. सलमान ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है. सुपरस्टार ने ट्वीट कर लिखा, ‘ब्लॉकबस्टर से कम नहीं. Roar of the Lion जरूर देखिए. मुबारक हो धोनी.’ यह भी पढ़े-धोनी को मिली एक और बड़ी उपलब्धि, रांची के जेएससीए स्टेडियम का साउथ स्टैंड हुआ महेंद्र सिंह धोनी पवेलियन

धोनी ने बताया कि उनके क्रिकेट करियर का यह सबसे खराब दौर था. उन्होंने फिक्सिंग (Fixing) के समय के मनोभावों को जिक्र करते हुए कहा, 2013 मेरे क्रिकेटिंग करियर का सबसे खराब दौर था. उसके पहले मैंने सबसे ज्यादा डिप्रेस्ड अपने जीवन में महसूस किया था जब हम 2007 में फिफ्टी ओवर वर्ल्ड कप हार कर आए थे. लेकिन 2013 बहुत ही अलग था. 2007 में हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली थी लेकिन 2013 में एंगल पूरी तरह अलग था. हम स्पॉट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग (Match Fixing)  की बात करते हैं.

वही एमएस धोनी (MS Dhoni) ने फिल्म में CSK के साथ अपने दोबारा जुड़ाव को अरेंज मैरेज की तरह बताया है. Roar of the Lion में धोनी के अलावा CSK के दूसरे सदस्य सुरेश रैना (Suresh Raina), रवींद्र जडेजा, शेन वॉटसन, मोहित शर्मा, मैथ्यू हेडन और कोच माइक हसी की भी अहम भूमिका है.