भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं वर्तमान में भारतीय टीम की बल्लेबाजी के रीढ़ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (Jharkhand State Cricket Association) ने बड़ा सम्मान दिया है. जी हां झारखंड राज्य क्रिकेट संघ का साउथ पवेलियन अब पूर्व कप्तान धोनी के नाम से जाना जाएगा. बता दें कि धोनी से पहले भारत में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ीयों का नाम इस फेहरिस्त में आ चूका है.
बता दें कि साउथ पवेलियन पर धोनी के नाम का बोर्ड भी लगा दिया गया है. इसके साथ-साथ साउथ जोन के गेट का नाम भी धोनी के नाम पर रख दिया गया है. जेएससीए ने धोनी को सम्मान देते हुए ये कदम उठाया है. भारतीय क्रिकेट में धोनी का जो योगदान है वो एतिहासिक है. धोनी ने भारत को T20 विश्व कप व वनडे विश्व कप का खिताब दिलाया है जो अपने आप में एतिहासिक है. धोनी झारखंड से हैं और यहां के क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए भी वो काफी प्रयास करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी-विराट कोहली पर बने ड्वेन ब्रावो का ये सॉन्ग इंटरनेट पर मचा रहा है धूम, देखें वीडियो
The MS Dhoni Pavilion at JSCA 💙 pic.twitter.com/SkAj4udGZ2
— ˗ˏˋBestOfDhoniˎˊ (@BestOfDhoni) February 11, 2019
बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान धोनी को पद्म भूषण, पद्म श्री और राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है. इसके अलावा धोनी ने कई और भी सम्मान प्राप्त किए हैं जैसे 2008 में आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द इयर अवार्ड (प्रथम भारतीय खिलाड़ी जिन्हें ये सम्मान मिला), 2009 में विस्डन ड्रीम टेस्ट ग्यारह टीम में धोनी को कप्तान का दर्जा दिया गया, 2007 में T20 वर्ल्ड कप, 2011 में विश्व कप, 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जैसे इत्यादि सम्मान प्राप्त किए हैं.