Sachin Tendulkar ने इस खास मैसेज के साथ देशवासियों को दी राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं
सचिन तेंदुलकर अपने बच्चों के साथ (Photo Credits: Twitter/Sachin Tendulkar)

मुंबई, 24 जनवरी: खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) के शुभअवसर पर पुरे देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. सचिन ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर अपनी बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) एवं बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'हमारी लड़के और लड़कियों के लिए प्यार, देखभाल और अवसर हर समय समान होने चाहिए. हमें यह याद रखना होगा कि हमारे बच्चे हमसे सीखते हैं. चलो सही उदाहरण सेट करते हैं और हमारी लड़कियों और लड़कों को समान रूप से सेलिब्रेट करते हैं.'

बता दें कि देश में हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) द्वारा साल 2008 में इस दिवस को मनाने की शुरुआत की गई थी, तब से हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें- Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: पूरा होता नजर आ रहा है सचिन तेंदुलकर का सपना, बेटे अर्जुन ने किये ये बड़ा कारनामा

गौरतलब हो कि भारत सरकार ने इसके लिए 24 जनवरी के दिन को इसलिए चुना, क्योंकि साल 1966 में इसी दिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर थपथ ली थी. यही वजह है कि इस दिवस को नारी शक्ति के तौर पर भी मनाया जाता है.