RR vs PBKS TATA IPL 2025 Scorecard: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मैच में 10 रन से हरा दिया, हरप्रीत बरार बने जीत के हीरो
Punjab Kings (Photo: @PunjabKingsIPL/X)

Rajasthan Royals vs Punjab Kings TATA IPL 2025 Scorecard: टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का 59वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया. इसके साथ ही पंजाब ने अपनी 12 मैचों में 8वीं जीत दर्ज की. फिलहाल अंक तालिका में पंजाब की टीम 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि आरसीबी पहले स्थान पर है. इस मैच में पंजाब की ओर से गेंदबाजी में हरप्रीत बरार ने शानदार गेंदबाजी की. हरप्रीत बरार ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जबकि बल्लेबाजी में नेहल वढेरा ने 70 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाई. जबकि मार्को जैन्सन और अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 2-2 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम फिर एक बारे अच्छी शुरुआत हासिल करने के बाद मैच को फिनिश नहीं कर पाई.

यह भी पढें: DC vs GT, IPL 2025 60th Match Toss Update And Live Scorecard: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया है. पंजाब ने 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए. पंजाब की ओर से नेहल वढेरा और शशांक सिंह ने शानदार पारी खेली. नेहल वढेरा ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों में 70 रन बनाए. जिसमें 5 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके अलावा शशांक सिंह ने 30 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 30 रन का योगदान दिया. वहीं राजस्थान रॉयल्स की ओर से तुषार देशपांडे ने अच्छी गेंदबाजी की. तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जबकि क्वेना मफाका, रियान पराग और आकाश मधवाल को 1-1 विकेट मिला.

220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी रही लेकिन 7 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना सकी. राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने अंत में एक 53 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत की दहलीज के पार नहीं लेके जा सके. वहीं पंजाब की ओर से हरप्रीत बरार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।