
Where To Watch Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings Live Telecast: आईपीएल 2025 का फाइनल मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लगभग दो महीने चले इस रोमांचक टूर्नामेंट का अंत एक ब्लॉकबस्टर फाइनल के साथ होने जा रहा है. राजत पाटीदार की अगुआई में आरसीबी ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 में से 9 मुकाबले जीते और अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया. क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स को मात्र 101 रनों पर समेटने के बाद बेंगलुरु की टीम ने सिर्फ 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स TATA IPL 2025 फाइनल मैच का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम
वहीं, क्वालिफायर 1 में करारी हार के बाद पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ा. रविवार को खेले गए क्वालिफायर 2 में शरयस अय्यर की टीम ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर इतिहास रच दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 203/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन अय्यर की नाबाद 87 रनों की कप्तानी पारी की बदौलत पंजाब ने यह लक्ष्य 19.5 ओवर में हासिल कर लिया. यह आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 200 से अधिक रनों का सफल पीछा किया हो. 11 साल बाद फाइनल में पहुंची पंजाब की टीम अब खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 का फाइनल मैच कब और कहां आयोजित किया जाएगा?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून(मंगलवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जिसका टॉस ठीक 7:00 बजे होगा.
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 फाइनल का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
IPL 2025 के सभी मैचों के आधिकारिक ब्रॉडकास्टिंग अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 फाइनल मैच दर्शक स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ चैनलों पर इस मैच का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं.
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 फाइनल की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 फाइनल की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत में जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. जियोसिनेमा और डिज़्नी+स्टार के विलय के बाद जियोहॉटस्टार पर IPL 2025 के मैचों की स्ट्रीमिंग हो रही है. दर्शक अपने मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट या स्मार्ट टीवी पर RCB बनाम PBKS मैच का आनंद ले सकते हैं. ध्यान रहे कि लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए सब्सक्रिप्शन चार्जेज़ लागू हो सकते हैं.