RCB Record Breaking Chase vs PBKS IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को मात्र 10 ओवर में 8 विकेट से हराकर रचा इतिहास; रिकॉर्ड चेज़ में KKR को पछाड़ा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. यह मुकाबला मोहाली के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला गया, जिसमें RCB ने IPL प्लेऑफ इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज जीत दर्ज की. RCB ने पंजाब किंग्स द्वारा दिया गया 102 रनों का लक्ष्य महज़ 10 ओवरों में हासिल कर लिया और 60 गेंद शेष रहते यह मैच अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नाम था, जिन्होंने IPL 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 57 गेंद शेष रहते हराया था. अब RCB ने उसे पीछे छोड़ते हुए 60 गेंद शेष रहते यह नया इतिहास रच दिया है. यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल के फाइनल में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, फिलिप साल्ट ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें PBKS बनाम RCB के मैच का स्कोरकार्ड

IPL में 100+ लक्ष्य का सबसे तेज़ पीछा (Quickest Chases in IPL for 100+ Target):

  • 9.4 ओवर – RCB vs KKR, बेंगलुरु, 2015 (लक्ष्य: 112)
  • 9.4 ओवर – SRH vs LSG, हैदराबाद, 2024 (लक्ष्य: 166)
  • 10.0 ओवर – RCB vs PBKS, मुल्लांपुर, 2025 (लक्ष्य: 102)
  • 10.1 ओवर – KKR vs CSK, चेन्नई, 2025 (लक्ष्य: 104)

RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ये निर्णय बिल्कुल सटीक साबित हुआ. उनके गेंदबाज़ों ने पंजाब की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी. PBKS की पूरी टीम महज़ 14.1 ओवर में 101 रनों पर सिमट गई. जोश हेजलवुड और यश दयाल ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि भुवनेश्वर कुमार को भी एक सफलता मिली. लेकिन सबसे बड़ा झटका पंजाब को तब लगा जब युवा स्पिनर सुयश शर्मा ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर बल्लेबाज़ी क्रम को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. देखते ही देखते पंजाब का स्कोर 11वें ओवर में 78 रन पर 8 विकेट हो गया और टीम संभल नहीं पाई.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत शानदार रही। विराट कोहली और फिल सॉल्ट की सलामी जोड़ी ने तेज़ी से रन बनाए. विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाई. RCB ने महज़ 10 ओवरों में दो विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. यह जीत न केवल टीम के लिए फाइनल का टिकट बनी, बल्कि IPL प्लेऑफ के इतिहास में सबसे बड़े अंतर से चेज करने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया.