Rohit Sharma vs MS Dhoni Stats: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था. वर्ल्ड कप के 9वें एडिशन में टीम इंडिया (Team India) अजेय रही. यह टीम इंडिया का दूसरा खिताब रहा. इसके साथ-साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान भी बन गए.
रोहित शर्मा से पहले सिर्फ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत की झोली में डालें हैं. इस बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी और रोहित की कप्तानी के आंकड़ों पर नजर डालते हैं. Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, यहां हो सकते हैं भारत के मैच
एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने जीते आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतने मुकाबले
वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी कप्तानी का लोहा मनवा चुके एमएस धोनी ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के कुल 6 सीजन (2007 से 2016 तक सभी) में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के कुल 33 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 20 मुकाबलों में जीत मिली हैं. जबकि 11 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा और 1 मैच टाई व 1 मैच बेनतीजा रहा. इस टूर्नामेंट के इतिहास में एमएस धोनी फिलहाल सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाले कप्तान हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने गंवाए इतने मैच
बता दें कि रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 और 2024 में अपनी चुनौती पेश की. इन दोनों सीजन को मिलाकर रोहित शर्मा ने 14 मैचों में टीम इंडिया कप्तानी की. इस दौरान टीम इंडिया ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि सिर्फ 2 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. दिलचस्प रूप से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत (85.71), एमएस धोनी (60.60) की तुलना में काफी शानदार रहा है.
खिताबी जीत वाले सीजन में कुछ ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन
साल 2007 में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हारी थी. पहले सीजन में टीम इंडिया का एक मैच टाई और एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा था. वहीं, फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 रन से हराया था. साल 2024 यानी 9वें सीजन में टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की थीं. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया था.
बतौर कप्तान ऐसा रहा एमएस धोनी और रोहित शर्मा का बल्लेबाजी में प्रदर्शन
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान एमएस धोनी ने कुल 29 पारियों में 35.26 की औसत और 123.88 की स्ट्राइक रेट के साथ 529 रन बनाए. इस बीच एमएस धोनी का हाईएस्ट स्कोर 45 रन रहा. दूसरी तरफ, रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 14 पारियों में 28.69 की औसत और 136.63 की स्ट्राइक रेट के साथ 373 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारियां भी निकली और उनका हाईएस्ट स्कोर 92 रन रहा.
टी20 इंटरनेशनल में एमएस धोनी और रोहित शर्मा के आंकड़े
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. रोहित शर्मा ने अपने बेहतरीन करियर में कुल 159 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इस दौरान रोहित शर्मा ने 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 4,231 रन बनाए.
इस बीच रोहित शर्मा ने 5 शतक और 32 अर्धशतक भी लगाए. वहीं, एमएस धोनी ने कुल 98 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इस दौरान एमएस धोनी 37.60 की औसत और 126.13 की स्ट्राइक रेट से 1,617 रन बनाए. इस बीच एमएस धोनी के बल्ले से दो अर्धशतक निकलें और उनका हाईएस्ट स्कोर 85 रन रहा.