Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. टीम इंडिया (Team India) ने साल 2017 से ही बॉर्डर-गावस्कर को अपने कब्जे में रखा है. वे इस परंपरा को जारी रखना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में जगह पक्की करना चाहेंगे. पिछली बार जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो उन्होंने गाबा में शानदार जीत हासिल की थी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के स्टार बल्लेबाज बनकर उभरे थे. Rohit Sharma Stats Against Australia In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखें 'हिटमैन' के चौका देने वाले आकंड़ें
इस बार भारत फॉर्म में है, जिसने न्यूजीलैंड की मेजबानी से पहले घरेलू मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश दोनों को हराया है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के साथ रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतना चाहेंगे. 5 टेस्ट की इस बेहद चुनौतीपूर्ण सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला एडिलेड, तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन, चौथा मेलबर्न और आखिरी मुकाबला सिडनी में होगा.
ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराना बेहद मुश्किल चुनौती माना जाता रहा है और इस बार भी टीम इंडिया के लिए यह राह आसान नहीं होगी. टीम इंडिया अपने कप्तान रोहित शर्मा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. कप्तान रोहित शर्मा पर्थ में होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. रोहित शर्मा 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में हिस्सा लेंगे. रोहित शर्मा आगामी सीरीज में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करना चाहेंगे. इस बीच रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
रोहित शर्मा बनाम मिचेल स्टार्क
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबजा मिचेल स्टार्क का अबतक 14 टेस्ट पारियों में आमना-सामना हुआ है. इस दौरान रोहित शर्मा ने 179 गेंदों का सामना करते हुए 127 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा को एक बार भी मिचेल स्टार्क आउट नहीं कर पाए हैं. मिचेल स्टार्क ने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 18 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान मिचेल स्टार्क ने 33 पारियों में 38.54 की औसत के साथ 48 विकेट लिए हैं.
रोहित शर्मा बनाम पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने रोहित शर्मा के सामने कड़ी चुनौती पेश की है. अब तक दोनों दिग्गज खिलाड़ी 10 पारियों में आमने-सामने हुए हैं, इस दौरान रोहित शर्मा ने पैट कमिंस की 181 गेंदों का सामना करते हुए 120 रन बनाए हैं. इस बीच पैट कमिंस ने 4 बार रोहित शर्मा का विकेट भी लिया है. बपैट कमिंस ने टीम इंडिया के खिलाफ 13 टेस्ट खेले हैं. जिसकी 22 पारियों में 26.18 की औसत से 50 विकेट लिए हैं. इस दौरान पैट कमिंस ने 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है.
रोहित शर्मा बनाम जोश हेजलवुड
अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए पहचाने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड नई गेंद से रोहित शर्मा को परेशान कर सकते हैं. अब तक दोनों दिग्गजों का 11 टेस्ट पारियों में आमना-सामना हुआ है. इस बीच रोहित शर्मा ने 171 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए हैं. जोश हेजलवुड ने 2 बार रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया है. जोश हेजलवुड ने टीम इंडिया के खिलाफ कुल 15 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान जोश हेजलवुड ने 28 पारियों में 26.94 की औसत के साथ 51 विकेट लिए हैं.
रोहित शर्मा बनाम नाथन लियोन
आगामी सीरीज में रोहित शर्मा और नाथन लियोन के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. अब तक रोहित शर्मा ने नाथन लियोन के खिलाफ 387 गेंदों का सामना करते हुए 207 रन (18 पारियों में) बनाए हैं. इस बीच 9 बार नाथन लियोन ने रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नाथन लियोन सबसे ज्यादा विकेट वाले गेंदबाज हैं. नाथन लियोन ने 26 टेस्ट मैचों में 32.40 की औसत से 116 विकेट लिए हैं.