मुंबई: एशिया कप (Asia Cup) का पहला आगाज हो गया हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला गया. एशिया कप के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. एशिया कप में इस बार टीम इंडिया (Team India) अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले की हर किसी को बेसब्री से इंतजार है.
दोनों टीमों के बीच यह मैच दो सितंबर को खेला जाएगा. जिसका गवाह कैंडी स्थित पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनेगा. इस मुकाबले में रोहित शर्मा पर सबकी नजर टिकी होंगी. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फॉरमेट में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. Shubman Gill Record: जल्द ही शुभमन गिल तोड़ सकते हैं विराट कोहली के ये अनोखा रिकॉर्ड, यहां देखें दिलचस्प आंकड़ें
रोहित शर्मा ने ग्रीन टीम के खिलाफ वनडे फॉरमेट में साल 2007 से अबतक कुल 16 मुकाबले खेले हैं. इस बीच रोहित शर्मा के बल्ले से 16 पारियों में 51.42 की औसत से 720 रन निकले हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फॉरमेट में 2 शतक और 6 अर्द्धशतक दर्ज है.
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 'हिटमैन' का प्रदर्शन
बता दें कि एशिया कप के वनडे फॉरमेट में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बेहतरीन प्रदर्शन है. रोहित शर्मा ने ग्रीन टीम के खिलाफ सात पारियों में 367 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से एक शतक और चार अर्द्धशतक भी निकल चुका है. 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 111 रन है.
रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक कुल 444 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच रोहित शर्मा के बल्ले से 465 पारियों में 17367 रन निकले हैं. रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में चार दोहरा शतक , 44 शतक और 93 अर्द्धशतक दर्ज है. वहीं गेंदबाजी में रोहित शर्मा ने 63 पारियों में 11 विकेट हासिल किए है.