India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Match: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला कल यानी 27 सितंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा. पहले टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 280 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं. लेकिन दूसरे मुकाबले के होने की उम्मीद कम नजर आ रही है. मैच शुरू होने से एक दिन पहले कानपुर में झमाझम बारिश हो रहीं है.
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. India vs Bangladesh 2nd Test 2024: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया और बांग्लादेश का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के दिलचस्प आंकड़ें
टीम इंडिया अब बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने के इरादे से कानपुर पहुंच चुकी है. टीम इंडिया की जीत में आर अश्विन का काफी अहम रोल रहा. इस मुकाबले की पहली पारी में आर अश्विन ने शतकीय पारी खेली और आखिरी पारी में 6 विकेट भी चटकाए. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया की छठी जीत है. टीम इंडिया ने पहली बार किसी टीम के खिलाफ लगातार 6 मैच जीते हैं.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया अभी भी पहले पायदान पर बनी हुई हैं. टीम इंडिया को फाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस सीरीज में पूरे पॉइंट्स हासिल करने का पूरा प्रयास करेगी. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी, क्योंकि अगले 4-5 महीने में कुल 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म में रहना टीम इंडिया के लिए काफी अहम है.
बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसा हैं रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में बल्ला जमकर बोला हैं, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हिटमैन के आंकड़े बेहद ही चौंकाने वाले रहे हैं. रोहित शर्मा ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ कुल 4 मैच खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा पांच पारियों में 11 के औसत से सिर्फ 44 रन ही बनाए हैं. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ 21 रनों की हाईएस्ट पारी खेली है. अब तक टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा कुल 7 टीमों के खिलाफ खेल चुके हैं. इस दौरान सिर्फ बांग्लादेश ही इकलौती ऐसी टीम है जिसके खिलाफ रोहित शर्मा के बल्ले से ना कोई अर्धशतक या फिर शतकीय पारी देखने को मिली है.
घर पर रोहित शर्मा का टेस्ट में है बेहतरीन रिकॉर्ड
टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. कप्तान रोहित शर्मा का घर पर रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. रोहित शर्मा ने अब तक 30 टेस्ट मैचों की 45 पारियों में 61.59 के औसत से 2413 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 10 शतक और 7 अर्धशतकीय पारियां भी निकल चुकी हैं. इस बिच रोहित शर्मा छह बार नाबाद पवेलियन भी लौटे हैं.