India vs Bangladesh 2nd Test 2024: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया और बांग्लादेश का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के दिलचस्प आंकड़ें
भारत बनाम बांग्लादेश (Photo: BCCI/@BCBtigers)

India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Match: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला कल यानी 27 सितंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा. पहले टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 280 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं. लेकिन दूसरे मुकाबले के होने की उम्मीद कम नजर आ रही है. मैच शुरू होने से एक दिन पहले कानपुर में झमाझम बारिश हो रहीं है. India vs Bangladesh 2nd Test Probable Playing XI: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बड़ा बदलाव? इस धुरंधर खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

ग्रीन पार्क स्टेडियम को पिच समेत कवर्स से ढका जा चुका है. यदि दूसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से रद्द भी होता है तो टीम इंडिया 1-0 से सीरीज अपने नाम कर लेगी. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में कल यानी शुक्रवार से खेला जाना है. मौसम बताने वाली कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार को भी कानपुर में भारी बारिश का अनुमान है.

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा.

टीम इंडिया अब बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने के इरादे से कानपुर पहुंच चुकी है. टीम इंडिया की जीत में आर अश्विन का काफी अहम रोल रहा. इस मुकाबले की पहली पारी में आर अश्विन ने शतकीय पारी खेली और आखिरी पारी में 6 विकेट भी चटकाए. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया की छठी जीत है. टीम इंडिया ने पहली बार किसी टीम के खिलाफ लगातार 6 मैच जीते हैं. इस बीच दोनों देशों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड टू हेड आंकड़ें

अब तक बांग्लादेश की टीम टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ जीत का स्वाद नहीं चखी है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 14 टेस्ट में खेले गए हुई है. इस दौरान टीम इंडिया ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. आखिरी बार दोनों टीमें साल 2022 में आपस में भिड़ी थी, जिसमें टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया ने अपने घर पर खेलते हुए 3 टेस्ट में बांग्लादेश को शिकस्त दी है.

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने जीती हैं 7 टेस्ट सीरीज

बता दें कि दोनों टीमों के बीच 8 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 7 सीरीज में जीत दर्ज की है. इस बीच साल 2015 में खेला गया एकमात्र टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. टीम इंडिया ने अपने घर पर 2 टेस्ट सीरीज खेली हैं और दोनों में जीत दर्ज की थी. भारत की धरती पर बांग्लादेश की टीम साल 2019 में आखिरी बार टेस्ट सीरीज खेली थी. दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से ईडन गार्डन में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया था.

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 9 पारियों में 136.66 की औसत से 820 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बाद राहुल द्रविड़ हैं. राहुल द्रविड़ ने 70.00 की औसत से 560 रन बनाए थे. मौजूदा टीम में विराट कोहली ने 460 रन और शुभमन गिल ने 276 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में आर अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ 24.25 की औसत से 37 विकेट लिए हैं.

3 बल्लेबाजों ने लगाया है दोहरा शतक

दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों में 3 बल्लेबाजों ने दोहरे शतक लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और मयंक अग्रवाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक जड़ चुके हैं.

बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन

बांग्लादेश के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. मुशफिकुर रहीम ने 17 पारियों में 43.14 की औसत से 625 रन बनाए हैं. मुशफिकुर रहीम के अलावा मोहम्मद अशरफुल ने 11 पारियों में 42.88 की औसत से 386 रन बनाए हैं. वहीं, दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन ने 16 पारियों में 433 रन अपने नाम किए हैं. शाकिब अल हसन ने गेंदबाजी में 21 विकेट लिए हैं. शाकिब अल हसन के अलावा मेहदी हसन मिराज ने 9 पारियों में 17 विकेट लिए हैं.