Road Safety World Series 2021: इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) के बीच शनिवार यानी आज शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एक रोचक मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए महज महज 22 गेंद में 52 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. युवराज ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान दो चौके और छह छक्के लगाए.
मैच के दौरान अफ्रीका लीजेंड्स के लिए 18वां ओवर जांदेर दे ब्रूएन (Zander de Bruyn) डालने के लिए आए. ब्रूएन के इस ओवर में युवराज सिंह ने लगातार चार छक्के लगाए. युवराज सिंह के इस आतिशी पारी को देख शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक खुशी से झूम उठे. बात करें इस मुकाबले के बारे में तो इंडिया लीजेंड्स ने इस रोमांचक मुकाबले में अफ्रीका लीजेंड्स को 56 रनों से शिकस्त दी.
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया की अगुवाई जहां पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रहे थे. वहीं विपक्षी टीम की कमान जोंटी रोड्स के हाथों में थी. जोंटी रोड्स ने इस अहम मुकाबले में टॉस जीतकर इंडिया लीजेंड्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. इंडिया ने सचिन तेंदुलकर (60), युवराज सिंह नाबाद (52) और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (रिटायर्ड हर्ट) (42) की उम्दा पारियों के बदौलत निर्धारित ओवरों में 204 रन बनाने में कामयाब रही.
Yuvraj is back 6,6,6,6 in a over#YuvrajSingh #RoadSafetyWorldSeries2021 pic.twitter.com/RDmkGte3s8
— Trollmama_ (@Trollmama3) March 13, 2021
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका लीजेंड्स की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी. टीम के लिए मोर्ने वान विक ने 35 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 48 रन की पारी खेली. विक के अलावा टीम के लिए एंड्रयू पुतिक ने 35 गेंद में छह चौके की मदद से 41 रन की पारी खेली.
भारत के लिए युसुफ पठान ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. पठान के अलावा टीम के लिए युवराज सिंह ने दो विकेट चटकाए. युवराज को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया.