मुंबई: शुक्रवार की सुबह टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भीषण सड़क हादसे में घायल में हो गए हैं. ऋषभ पंत दिल्ली (Delhi) से रुड़की अपने घर जा रहे थे. इसके बाद पंत को देहरादून के एक निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. नारसन बॉर्डर पर हम्मादपुर झाल के करीब उनकी कार रेलिंग से टकरा गई. एक्सीडेंट इतना भयावह था कि उनकी कार थोड़ी ही देर में धूं-धू कर जल उठी. इस दुर्घटना की वजह से ऋषभ पंत का आईपीएल 2023 में खेलना लगभग नामुमकिन लग रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स को अब कप्तान की तलाश
इस घटना के बाद दिल्ली कैपिटल्स को आगामी सीजन के लिए अब एक नए कप्तान की तलाश हैं. आईपीएल में अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स अब नए कप्तान के साथ अगले सीजन में मैदान में उतरेगी. ऋषभ पंत दिल्ली टीम की कप्तानी संभाल रहे थे, लेकिन इस दुर्घटना की वजह से उनका आगामी सीजन में खेलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. टीम ने हाल में मिनी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों को भी साथ में जोड़ा है.
पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर रेस में सबसे आगे
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कमान सौंपी जा सकती है. डेविड वॉर्नर के पास कप्तानी का अनुभव भी है. वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी कप्तानी में चैंपियन तक बना चुके हैं. ऐसे में वह प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. इस रेस टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी हैं. पृथ्वी शॉ के पास अंडर-19 क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है. घरेलू क्रिकेट में पृथ्वी शॉ मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं और रणजी ट्रॉफी में फिलहाल खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत
ऑस्ट्रेलिया की टीम फरवरी 2023 में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आ रही है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर ऋषभ पंत का इस सीरीज से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा हैं.