मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नागपुर (Nagpur) में खेले गए पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला गया.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 31.1 ओवर में महज 113 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने 115 रनों का लक्ष्य रखा था. टीम इंडिया को ओर से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके. WTC Points Table: दिल्ली टेस्ट जीतकर डब्लूटीसी के फाइनल के बेहद करीब पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुश्किलें; अंकतालिका पर एक नजर
बता दें कि रविंद्र जडेजा इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 7 विकेट लेने में कामयाब रहे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविंद्र जडेजा का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन है. यह जडेजा की गेंदबाजी का ही कमाल था जो ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी महज 113 रन बना पाया. इस दौरान जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 80 विकेट भी पूरे किए.
यह रिकॉर्ड बनाने वाले तीसरे भारतीय
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविंद्र जडेजा टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ अब तक 80 विकेट लिए हैं. वैसे भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 111 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले के नाम दर्ज हैं. वहीं आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 103 विकेट लिए हैं. अब रवींद्र जडेजा 80 विकेट लेकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रविंद्र जडेजा की वापसी शानदार रही. रविंद्र जडेजा ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट लिए थे. वहीं दिल्ली में वह 10 विकेट लेने में सफल रहे. इस तरह जडेजा अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट में कुल 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इतना ही नहीं इस दौरान रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में भी जलवा बिखेरा. नागपुर टेस्ट में 70 रन की पारी खेलने वाले जडेजा ने दिल्ली में चल रहे दूसरे मुकाबले की पहली पारी में 26 रनों की पारी खेली.