मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका (Dominica) के विंडसॉर पार्क (Windsor Park) में खेला गया. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज टीम को एक पारी और 141 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) सायकल का आगाज भी किया. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने 12 विकेट हासिल किए. पहली पारी में आर अश्विन ने 2.40 की इकॉनमी से 60 रन देकर 5 विकेट चटकाए और दूसरी पारी में 3.30 की इकॉनमी से 71 रन देकर 7 विकेट हासिल किए. Rohit Sharma: विदेशी सरजमीं पर रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एशियाई सलामी बल्लेबाज बने, यहां देखें चौंका देने वाले आंकड़े
इसके साथ ही आर अश्विन ने इतिहास रच दिया हैं.आर अश्विन सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर बन गए हैं. इस मामले में आर अश्विन ने टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है.
आर अश्विन ने चटकाए हैं 709 विकेट
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने अब तक 271 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 352 पारियों में आर अश्विन ने 25.67 की औसत और 3.36 की इकॉनमी से 709 विकेट चटकाए हैं. वहीं, पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने 365 मैच की 442 पारियों में 32.59 की औसत और 3.32 की इकॉनमी से 707 विकेट अपने नाम किए हैं. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं. अनिल कुंबले ने 401 मैच की 499 पारियों में 30.06 की औसत और 3.11 की इकॉनमी से 953 विकेट हासिल किए हैं.
आर अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विदेशी जमीं पर भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर शार्दुल ठाकुर और दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं.
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. आर अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर के 700 विकेट पूरे कर लिए हैं. वेस्टइंडीज के अलजारी जोसेफ उनका 700वां शिकार बने हैं. रविचंद्रन अश्विन ऐसा करने वाले टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं.