Rohit Sharma: विदेशी सरजमीं पर रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एशियाई सलामी बल्लेबाज बने, यहां देखें चौंका देने वाले आंकड़े
रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका (Dominica) के विंडसॉर पार्क (Windsor Park) में खेला गया. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज टीम को एक पारी और 141 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) सायकल का आगाज भी किया.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली. रोहित शर्मा ने पहली पारी में 221 गेंदों पर 46.61 की स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए. Virat Kohli In Test, ODI And T20: टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने मचाया कोहराम, तीनों फॉरमेट में इतने-इतने रन वाले भारतीय हैं विराट कोहली

अपनी पारी में रोहित शर्मा ने 10 चौके और 2 छक्के लगाए. यह रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का 10वां शतक रहा. इसके साथ रोहित शर्मा विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एशियाई सलामी बल्लेबाज भी बन गए हैं. रोहित शर्मा ने इस मामले में सनथ जयसूर्या की बराबरी कर ली है.

रोहित शर्मा ने सनथ जयसूर्या की बराबरी की

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या और रोहित शर्मा विदेशी सरजमीं पर सर्वाधिक शतक लगाने वाले एशियाई सलामी बल्लेबाज हैं. दोनों ने 16-16 शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कार ने विदेशी सरजमीं पर 15 शतक और सईद अनवर ने 12 शतक लगाए हैं.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 3,500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा ने 51 टेस्ट की 86 पारियों में 3,540 रन बनाए हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 454 गेंदों पर 229 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच गए खेले गए पहले टेस्ट मैच से दोनों टीमों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का आगाज किया हैं. सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा हैं. रोहित शर्मा ने पहली पारी में 221 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 103 रन जड़ें. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा अब तक कुल 7 शतक लगाए हैं.