Punjab Kings vs Chennai Super Kings Match Scorecard: पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2025 का 22वां मुकाबला 8 अप्रैल(बुधवार) को मुल्लांपुर (Mullanpur) के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम(Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. जिसमें पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बना डाले. पंजाब की पारी के हीरो रहे युवा बल्लेबाज़ प्रियंश आर्य ने महज 42 गेंदों में 103 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के लगाए और आईपीएल 2025 का अब तक का सबसे तेज़ शतक भी जड़ा. प्रियंश के आउट होने के बाद पंजाब का स्कोर 154/6 था. यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, चेन्नई सुपर किंग्स पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
इसके बाद शशांक सिंह और मार्को जैनसन ने मोर्चा संभाला और अंतिम ओवरों में धमाल मचाया. शशांक ने 36 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे, जबकि जैनसन ने सिर्फ 19 गेंदों में 34 रन ठोक डाले. इन दोनों की साझेदारी ने पंजाब को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया और चेन्नई के गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया. चेन्नई की ओर से खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 विकेट मिले, लेकिन बाकी गेंदबाज़ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके. पथिराना 4 ओवर में 52 रन देकर सबसे महंगे साबित हुए.
पंजाब किंग्स ने अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ. प्रियंश आर्य के शानदार शतक और अंत में शशांक-जैनसन की आक्रामक बल्लेबाज़ी के चलते पंजाब ने 220 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. अब चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 220 रन बनाने की चुनौती है, जो आसान नहीं दिख रही है.













QuickLY