IPL 2025 Resume: पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ियों ने दिखाया भारत पर भरोसा, आईपीएल स्थगन के बाद नहीं छोड़ा देश
Punjab Kings (Photo: @PunjabKingsIPL/X)

IPL 2025: भारत-पाक तनाव के चलते 7 मई को IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था. जैसे ही यह फैसला सामने आया, लगभग सभी टीमों के विदेशी खिलाड़ी भारत छोड़कर अपने-अपने देश लौटने लगे. लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाड़ी इस मामले में अपवाद साबित हुए. सिवाय दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को यानसन के, टीम के सभी विदेशी खिलाड़ियों ने भारत में ही रुकने का फैसला किया. इसका बड़ा श्रेय टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को जाता है, जिन्होंने खिलाड़ियों को विश्वास दिलाया और उन्हें टीम के प्रति प्रतिबद्ध बनाए रखा. भारत- पाक सीमा पर तनाव कम होते ही BCCI ने IPL 2025 को फिर से शुरू करने की योजना बनाई, नुकसान से बचने के लिए उठाए ये 4 महत्वपूर्ण कदम

एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब किंग्स के CEO सतीश मेनन ने रिकी पोंटिंग की तारीफ करते हुए कहा, “ये उनके चरित्र को दर्शाता है. सिर्फ पोंटिंग ही ऐसा कर सकते थे.” पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा मुकाबला उस वक्त बाधित हुआ था जब भारत-पाक तनाव ने गंभीर रूप ले लिया। खिलाड़ियों को मैदान से तुरंत बाहर निकाला गया और फिर उन्हें जलंधर से ट्रेन के जरिए दिल्ली पहुंचाया गया. उस समय विदेशी खिलाड़ियों के पास अपने-अपने देश लौटने का विकल्प मौजूद था, लेकिन पोंटिंग ने अपनी रणनीति से ज्यादातर खिलाड़ियों, खासकर ऑस्ट्रेलियाई दल को रोकने में सफलता पाई.

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन शानदार

रिकी पोंटिंग की कोचिंग में पंजाब किंग्स ने IPL 2025 में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टीम ने 11 मैचों में 15 अंक बटोर लिए हैं और सिर्फ तीन मुकाबलों में हार मिली है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनका मुकाबला जिस समय रोका गया, उस वक्त भी वे मज़बूत स्थिति में थे. कप्तान श्रेयस अय्यर ने सामने से नेतृत्व किया है और टीम 2014 के अपने सुनहरे प्रदर्शन की याद दिलाते हुए प्लेऑफ की ओर मज़बूती से बढ़ रही है.

हालांकि मार्को यानसन का लौटना टीम के लिए एक झटका जरूर है, लेकिन पंजाब के पास अन्य सीमर ऑलराउंडर्स भी मौजूद हैं, जो उनकी जगह पर अच्छे विकल्प बन सकते हैं. अगर अगले सप्ताह से टूर्नामेंट दोबारा शुरू होता है तो यानसन की वापसी को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है.

एक ओर जहां अन्य टीमों के विदेशी खिलाड़ी भारत छोड़ चुके हैं, वहीं पंजाब किंग्स में रिकी पोंटिंग ने अपने नेतृत्व और भरोसे से टीम के विदेशी खिलाड़ियों को एकजुट रखा है. यह सिर्फ एक कोच की भूमिका नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार नेता की मिसाल है, जो संकट के समय अपनी टीम के साथ खड़ा रहा.