गोवा वैकेशन के लिए निकले Prithvi Shaw को पुलिस ने रोका, ये है वजह
पृथ्‍वी शॉ (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: इस वक्त भारत कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर के चलते बुरी तरह प्रभावित है. आए दिन लाखों लोग इस महामारी के चलते संक्रमित हो रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) छुट्टियां मनाने के लिए गोवा जाने लगे, जिसके बाद उन्हें अब बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. पृथ्वी शॉ को इसलिए रोका गया क्‍योंकि उनके पास ई-पास नहीं था. कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण राज्‍य में यात्रा करने के लिए ई-पास की जरूरत है, जो इस समय लॉकडाउन में हैं. पृथ्‍वी शॉ ने गोवा जाने के लिए अंबोली में पुलिस से गुजारिश भी की, लेकिन उन्‍हें इसकी अनुमति नहीं मिली थी.  IPL 2021: पृथ्वी शॉ ने की ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अपने परिवार के साथ गोवा में छुट्टियां मनाने के लिए जा रहे थे, लेकिन इसी बीच रास्ते में ही उन्हें रोक लिया गया. पूरे देश में इस वक्त कोरोना का भारी संकट चल रहा है, लेकिन फिर भी शॉ का ऐसे समय पर बाहर निकलना किसी को पसंद नहीं आया है. ई-पास ना होने की वजह से करीब एक घंटे तक पुलिस ने उन्हें रोके रखा. शॉ ने जब ऑनलाइन ई-पास के लिए आवेदन किया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें आगे यात्रा करने की परमिशन दी.

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 3,43,144 नए मामले सामने आए. इस दौरान 4 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके. कोरोना के कारण ही आईपीएल  2021 सीजन को भी बीच में रोक दिया गया. पृथ्वी शॉ लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करते हैं. इस सीजन के 8 मैच में उन्होंने 308 रन बनाए. इस दौरान 3 फिफ्टी भी जमाई.

भारतीय टेस्‍ट टीम की घोषणा होने के बाद एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें दावा किया गया कि पृथ्‍वी शॉ को राष्‍ट्रीय टीम में वापसी के लिए वजन घटाने की सलाह दी गई है. शॉ ने आखिरी बार 2020 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्‍व किया था, जहां वो केवल 0 और 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद इंग्‍लैंड के खिलाफ पृथ्‍वी शॉ को टीम से बाहर जाना पड़ा.