BAN-W vs PAK-W ICC Women's World Cup Qualifier 2025 Live Streaming: महिला विश्व कप क्वालीफायर में बांग्लादेश से भिड़ेगी पाकिस्तान महिला टीम, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
बांग्लादेश महिला(Photo: @BCBtigers)

Bangladesh Women's National Cricket Team vs Pakistan Women's National Cricket Team: बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर(ICC Women's World Cup Qualifier) 2025 14वां मुकाबला  19 अप्रैल(शनिवार) को लाहौर(Lahore) के लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड(Lahore City Cricket Association Ground) में खेला जाएगा. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने ICC वुमेंस वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार चार मुकाबले जीतकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं बांग्लादेश की टीम ने भी अपने चार मुकाबलों में छह अंक जुटा लिए हैं और उनका नेट रन रेट +1.033 है, जिससे वे पाकिस्तान के साथ विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की प्रबल दावेदार हैं. हालांकि, वेस्टइंडीज की टीम भी अभी गणितीय रूप से दौड़ में बनी हुई है. उन्होंने चार मैचों में चार अंक जुटाए हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट -0.283 है, जो उनकी राह में सबसे बड़ी बाधा है. यह भी पढ़ें: रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को 1 विकेट से दी शिकस्त, गैबी लुईस और लौरा डेलानी ने खेली अर्धशतकीय पारी; यहां देखें IRE W बनाम SCO W मैच का स्कोरकार्ड

प्रतियोगिता के अंतिम दिन दो अहम मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में बांग्लादेश की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी, वहीं दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज थाईलैंड से टकराएगी. यदि वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप में जगह बनानी है, तो उन्हें थाईलैंड को बड़े अंतर से हराना होगा और साथ ही उन्हें उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा दे. इस छह टीमों वाले टूर्नामेंट में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और आयरलैंड जैसे चार फुल मेम्बर देश शामिल हैं, जबकि स्कॉटलैंड और थाईलैंड एसोसिएट सदस्य के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं. टूर्नामेंट की टॉप दो टीमें वर्ल्ड कप 2025 (भारत) में जगह बनाएंगी.

पाकिस्तान महिला बनाम  बांग्लादेश महिला आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर, 2025 मैच कब और कहां खेला जाएगा?

पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 14वां मुकाबला  19 अप्रैल(शनिवार) को लाहौर(Lahore) के लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 AM से खेला जाएगा. जिसका टॉस 09:30 AM को होगा.

भारत में पाकिस्तान महिला बनाम बांग्लादेश महिला ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 क्वालिफायर का लाइव टेलीकास्ट कैसे देखें?

 भारत में पाकिस्तान महिला बनाम बांग्लादेश महिला ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 क्वालिफायर के आधिकारिक ब्रॉडकास्ट पार्टनर Star Sports Network हैं. वे Star Sports के टीवी चैनलों पर इस टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट उपलब्ध कराएंगे. वहीं, पाकिस्तान महिला बनाम बांग्लादेश महिला ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 क्वालिफायर 2025 को ऑनलाइन देखने के विकल्प नीचे स्क्रॉल करके पाए जा सकते हैं.

भारत में पाकिस्तान महिला बनाम बांग्लादेश महिला ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 क्वालिफायर की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

पाकिस्तान महिला बनाम बांग्लादेश महिला ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 क्वालिफायर के डिजिटल राइट्स नए ब्रांड नाम JioStar के पास हैं. भारत में दर्शक इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को JioHotstar ऐप और वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं. आप 2025 महिला विश्व कप क्वालिफायर का सीधा प्रसारण भारत में FanCode पर देख सकते हैं. इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, जहां दर्शक मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप के जरिए मैचों का आनंद ले सकते हैं.