Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 1 Stumps Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान ने बनाए चार विकेट खोकर 143 रन, सऊद शकील और मोहम्मद रिज़वान ने जड़ा अर्धशतक; यहां देखें पहले दिन का स्कोरकार्ड
मोहम्मद रिज़वान (Photo Credit: X Formerly As Twitter

Pakistan National Cricket Team vs West Indies Cricket Team, 1st Test Match 2025 Day 1 Stumps Scorecard: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला आज यानी 17 जनवरी से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 18 साल बाद पाकिस्तान में अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेल रहीं हैं. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. इस सीरीज में पाकिस्तान की कमान शान मसूद (Shan Masood) के हाथों में हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की अगुवाई क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) कर रहे हैं. इस बीच पहले दिन का खेल खत्म हो गया हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम ने 41.3 ओवरों में चार विकेट खोकर 143 रन बना लिए हैं. Multan Weather Updates: पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के दौरान मुल्तान में बारिश न होने के बावजूद मैच देरी क्यों? जानें क्या हैं माजरा

यहां देखें पहले दिन का स्कोरकार्ड:

इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 46 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद सऊद शकील और मोहम्मद रिज़वान ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार ले गए. पाकिस्तान की तरफ से स्टार बल्लेबाज सऊद शकील ने सबसे ज्यादा नाबाद 56 रन बनाए हैं.

सऊद शकील नाबाद 56 रन और मोहम्मद रिज़वान नाबाद 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज की टीम को जेडेन सील्स ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. वेस्टइंडीज की ओर से जेडेन सील्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. जेडेन सील्स के अलावा गुडाकेश मोती को एक विकेट मिला. अब दूसरे दिन का खेल और भी ज्यादा रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया हैं.