PSL 2025: IPL के बाद पाकिस्तान सुपर लीग की होगी वापसी, विदेशी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इस से शुरू हो सकता हैं टूर्नामेंट, जानिए कब खेला जाएगा फाइनल
PSL 2025 Logo. (Photo credits: X/@TheRealPCB)

PSL 2025: पाकिस्तान की प्रमुख टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 की बहुप्रतीक्षित वापसी अब तय हो गई है. पीएसएल के 10वें संस्करण को भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के चलते अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब यह लीग एक बार फिर 17 मई से शुरू होने जा रही है. इस दिन ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 भी शुरू हो रहा हैं. जिससे क्रिकेट प्रेमियों को लगातार रोमांच देखने को मिलेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोसिन नक़वी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से इस फैसले की घोषणा की. उन्होंने लिखा, “HBL PSL X वहीं से शुरू होगा जहाँ रुका था. 6 टीमें, 0 डर. तैयार हो जाइए 8 जबरदस्त मुकाबलों के लिए, 17 मई से लेकर 25 मई के ग्रैंड फाइनल तक. सभी टीमों को शुभकामनाएं!” कभी नहीं जाएंगे पाकिस्तान! PSL में विदेशी खिलाड़ियों ने झेली दहशत, भारत-पाक तनाव के बीच एयरपोर्ट पर रो पड़े खिलाड़ी

हालांकि आयोजन स्थलों और संशोधित कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह लगभग तय है कि बाकी बचे सभी मुकाबले पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे. PCB और फ्रेंचाइजियों के बीच लगातार बैठकें हो रही हैं, जिसमें टीमों के लॉजिस्टिक और खिलाड़ियों की उपलब्धता पर चर्चा की जा रही है.

विदेशी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी बनी चिंता

पीएसएल के दोबारा शुरू होने की घोषणा जितनी राहत लेकर आई है, उतनी ही चिंता का विषय बना है विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता. वैश्विक क्रिकेट कैलेंडर की व्यस्तता और सुरक्षा चिंताओं के चलते कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अब लीग में भाग लेने के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इससे टीमों का संतुलन बिगड़ सकता है, खासकर उन फ्रेंचाइजियों का जिनका घरेलू स्क्वॉड अपेक्षाकृत कमजोर है.

इसी को देखते हुए PCB एक रिप्लेसमेंट ड्राफ्ट आयोजित करने पर विचार कर रहा है, जिससे टीमों को नए खिलाड़ियों को शामिल करने का अवसर मिल सके. यह कदम घरेलू युवा प्रतिभाओं के लिए खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका बन सकता है.

बांग्लादेश सीरीज़ पर पड़ा असर

PSL के पुनर्निर्धारण का असर पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर भी पड़ा है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 25 मई से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज़ अब अनिश्चितता में घिर गई है. पहले मुकाबले की तारीख अब सीधे PSL फाइनल से टकरा रही है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने पुष्टि की है कि इस मसले पर बातचीत जारी है और जल्द ही फैसला लिया जाएगा कि मैचों को स्थगित किया जाएगा, स्थान बदला जाएगा या फिर नए सिरे से कार्यक्रम तय किया जाएगा.