पाकिस्तान की पूर्व महिला क्रिकेटर मारिना इकबाल की हील्स (सैंडल) को लेकर एक विवाद पैदा हो गया जिसे लाहौर के खेल पत्रकार ने इसे जन्म दिया जो बाद में सिर्फ बकवास साबित हुआ. खेल पत्रकार कादिर ख्वाजा ने मारिना की फोटो ट्विटर पर पोस्ट की जो नेशनल टी-20 कप के मैच से पहले किए चैट शो की थी जिसमें वो हील्स पहने थीं. फोटोज में चैट शो के दौरान उन्हें हील्स पहने देखा जा सकता है. पिच पर जब वो थी तब उनके पैर दिखाई नहीं दे रहे और ख्वाजा ने इसे अलग दिशा में मोड़ दिया.
ख्वाजा ने ट्वीटर पर उर्दू में लिखा, "पिच के पास हील्स पहनना, क्या यह सही है? आपके विचार चाहिए." मारिना जब कॉमेंट्री कर रही थीं तब उन्होंने यह ट्वीट देखा और ख्वाजा को इसका जवाब देते हुए शर्मिदा कर दिया.
मारिना ने लिखा, "आधा ज्ञान खतरा पैदा कर सकता है कादिर. पिच पर मैंने हील्स नहीं पहनी हैं. मैं पाकिस्तान की पूर्व क्रिकेटर हूं. प्रोटोकॉल्स जानती हूं."
کیا پچ پر ہیل والی جوتی پہن کر ٹہلنا قانونی ہے؟؟؟
رائے چاہیے@sohailimrangeo @anussaeed1 @Shoaib_Jatt @hashmi_shahid @MarinaMI_24 @NT20Cup @TheRealPCB #NationalT20Cup #NT20CUP pic.twitter.com/2dF7Jug5SK
— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) October 5, 2020
यह भी पढ़ें- ENG (W) vs WI (W) 2020: इंग्लैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम घोषित
इस ट्वीट के साथ मारिना ने एक फोटो भी पोस्ट की जिसमें वो पिच के पास बिना हील्स के हैं. ख्वाजा ने फिर लिखा, "सफाई देने के लिए धन्यवाद."