पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने धोनी की जमकर की प्रसंशा, यहां पढ़ें क्या कहा
कामरान अकमल और महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: Getty Images)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जमकर प्रसंशा की है. जी हां अकमल ने क्रिक कास्ट के साथ बात करते हुए कहा कि मेरे हिसाब से धोनी टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर खिलाड़ी हैं. धोनी ने अपने देश के लिए काफी कुछ हासिल किया है जो अविश्वसनीय है. अकमल ने कहा धोनी ने जिस तरह निरंतरता दिखाते हुए 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए और कई मैन विनिंग पारियां खेलीं वो काबिले तारीफ है. अकमल का कहना है धोनी जैसे खिलाड़ी क्रिकेट जगत में बहुत कम उभरकर सामने आते हैं.

बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बाद से धोनी क्रिकेट के मैदान में नहीं उतरे हैं. इस दौरान लगातार उनके सन्यास की खबरें सुर्खियों में रही. धोनी भारतीय टीम के लिए पिछली बार वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरे थे. इस मैच में उन्होंने टीम के लिए जुझारू अर्धशतकीय पारी खेली थी, हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया यह मुकाबला अपने नाम करने में नाकामयाब रही. वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली इस हार के बाद टीम इंडिया का सफर भी वहीं समाप्त हो गया था.

यह भी पढ़ें- कामरान अकमल ने खोला बड़ा राज, बताया किस वजह से हुआ था गौतम गंभीर से झगड़ा

बात करें धोनी के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 144 इनिंग्स में 4876 रन बनाए हैं. धोनी के नाम टेस्ट क्रिकेट में छह शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में धोनी का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 224 रन है.

टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 350 वनडे मैच खेलते हुए 297 इनिंग्स में 10773 रन बनाए हैं. वनडे में धोनी ने 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे के अलावा उन्होंने देश के लिए 98 T20 मैच खेलते हुए 85 इनिंग्स में 1617 रन बनाये.