Pakistan Champions vs South Africa Champions Match Scorecard: पाकिस्तान चैंपियंस बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) T20 2025 का 9वां मुकाबला 25 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को लीसेस्टर( Leicester ) के ग्रेस रोड (Grace Road) में खेला गया. जिसमें पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 31 रन से शिकस्त देकर शानदार जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 198 रन बनाए. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है. उमर अमीन को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच के दौरान पाकिस्तान की रणनीति, संतुलित बल्लेबाज़ी और अनुशासित गेंदबाज़ी ने टीम को जीत दिलाई. दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स के 9वें मुकाबले से पहले जानिए कैसे चुने बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
टीम के लिए उमर अमीन ने सबसे ज्यादा 58 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 42 गेंदों का सामना किया. उनके अलावा शोएब मलिक ने 34 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाए, जबकि असिफ अली ने 11 गेंदों में तेज़ 23 रन ठोके. साउथ अफ्रीका की ओर से डुआने ओलिवियर ने 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके और जेपी डुमिनी ने 3 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया.
पाकिस्तान चैंपियंस बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस के मैच का स्कोरकार्ड
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 167 रन ही बना सकी. टीम के लिए मॉर्ने वान वायक ने 20 गेंदों में नाबाद 44 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी का खास साथ नहीं मिला. वहीं, पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें सोहेल तनवीर ने 2 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट झटके और मोहम्मद हफीज ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.













QuickLY