Oman vs Namibia ICC Men's CWC League 2 2025 Live Streaming: आज आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में नामीबिया और ओमान के बीच मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
ओमान (Photo Credits: Twitter)

Oman National Cricket Team vs Namibia National Cricket Team ICC Men's Cricket World Cup League 2 2023-2027 Live Streaming: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का  50वां मैच आज यांनी  10 फरवरी को ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच अल अमरात, अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाएगा. ओमान ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. ओमान के 12 मैचों खेले हैं. जिसमें 6 जीत, 4 में हार और 2 मैच बेनतीजा रहा है.  इस दौरान आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 अंक तालिका में ओमान की पांचवें स्थान पर है. वहीं नामीबिया अंक तालिका में छठे स्थान पर है. नामीबिया ने अब तक 13 मैच खेलें हैं. जिसमें 5 में जीत और 8 में हार का सामना किया है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस मैच का लुफ्त आप कहां से उठा पाएंगे.

यह भा पढें: Zimbabwe vs Ireland 2nd Test 2025 Day 5 Live Streaming: आज पांचवें दिन का खेल, जिम्बाब्वे को जीत के लिए 109 रनों की जरुरत; यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

ओमान बनाम नामीबिया ओमान आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 मैच 50 कब खेला जाएगा?

ओमान बनाम नामीबिया आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का मैच 50वां आज यांनी 10 फरवरी सोमवार को भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस कस समय इससे आधे घंटे पहले होगा.

 

ओमान बनाम नामीबिया आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 मैच  50कहां देखें?

ओमान बनाम नामीबिया आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का मैच 50वां मैच भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगा. किसी भी टीवी चैनल पर मैचों का सीधा प्रसारण नहीं होगा.

दोनों टीमों की स्क्वाड 

ओमान टीम: जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर), आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, वसीम अली, आशीष ओडेदरा, जय ओडेदरा, समय श्रीवास्तव, सिद्धार्थ बुक्कापट्टनम, शकील अहमद, विनायक शुक्ला, हाशिर दफेदार, हसनैन अली शाह, सुफियान महमूद

नामीबिया टीम: जेन ग्रीन (विकेटकीपर), गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेपी कोटजे, जान फ्राइलिनक, मालन क्रूगर, जे जे स्मिट, जान निकोल लोफ्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, शॉन फाउचे, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो, माइकल वैन लिंगेन, डायलन लीचर, टैंगेनी लुंगामेनी, निकोलास डेविन, लोहंद्रे लौरेन्स