
New Zealand Women National Cricket Team vs Sri Lanka Women National Cricket Team 3rd T20I 2025 Live Streaming: न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 18 मार्च को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डुनेडिन (Dunedin) के यूनिवर्सिटी ओवल (University Oval) में भारतीय समयानुसार सुबह 2:45 बजे से खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. पहले टी20 में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया. लेकिन दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड महिला टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से हराया. अब सीरीज के तीसरे मुकाबले पर सभी की निगाहें हैं. इस मैच को दोनों टीमें हर हाल में जीतना चाहेंगी और सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 18 मार्च भारतीय समयानुसार सुबह 2:45 बजे से डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.
न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कहां देखें?
न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा फैनकोड, सोनी लिव और प्राइम वीडियो ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.