New Zealand National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 2nd ODI 2025: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे 2 अप्रैल को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 73 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 271 रन पर सिमट गई. अब माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी में कीवी टीम की नजरें दूसरे वनडे में मेहमान टीम को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. दूसरी ओर, मोहम्मद रिज़वान की अगुवाई में पाकिस्तान की कोशिश दूसरी वनडे में वापसी करने पर होगी. पहले वनडे में बाबर आज़म और सलमान आगा ने अर्धशतकीय पारी खेली. ऐसे में इनसे एक बार टीम को उम्मीद होगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की फैंटेसी टिप्स (कप्तान और उपकप्तान)
मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान): पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि पहले वनडे में सिर्फ 30 रन ही बना सके. लेकिन इस मैच में बड़ी पारी खेल सकतें हैं. रिज़वान ने कीवी टीम के खिलाफ 14 मैचों में 441 रन बनाए हैं. 85.63 की स्ट्राइक रेट और 44.10 की औसत है. इसके अलावा उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ तीन अर्धशतक भी है. ऐसे में आप इन्हे कप्तान और उपकप्तान बना सकतें हैं.
डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने पिछले मैच में 76 रन बनाए. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने 12 वनडे मैचों में 51.83 की औसत और 92.55 की स्ट्राइक रेट से 622 रन बनाए हैं.इस अलावा दो शतक और तीन अर्द्धशतक भी लगाए हैं. हालांकि पहले वनडे में मिचेल 76 रन की पारी खेले और शतक से चूक गए. लेकिन इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद है.
जैकब डफी (न्यूज़ीलैंड)
न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने पहले वनडे में 2 विकेट लिए. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ़ टी20 सीरीज़ के दौरान उन्होंने 5 मैचों में 13 विकेट लिए. इसके अलावा दो बार चार विकेट चटकाए. हर मैच में कम से कम एक विकेट लिया। ऐसे में इस मैच कीवी टीम की ओर से टॉप गेंदबाज हो सकतें हैं और आप अपनी टीम में कप्तान उपकप्तान बना सकतें हैं.
प्रमुख खिलाड़ी जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकतें हैं: माविल यंग, हेनरी निकोल्स, टिम सीफर्ट, विलियम ओरोर्के, बाबर आजम, सलमान आगा, सीम शाह, हारिस रऊफ जो अपनी टीम के अच्छा प्रदर्शन कर सकतीं हैं. तो यह कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकतें हैं.
दूसरे वनडे के लिए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड: निक केली, विल यंग, हेनरी निकोल्स, टिम सीफर्ट, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मुहम्मद अब्बास, मिशेल हे (विकेट कीपर), नाथन स्मिथ, जैकब डफी, विलियम ओरोर्के
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, उस्मान खान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, इरफान खान, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली, आकिफ जावेद













QuickLY