NZ vs AUS Final, ICC T20 World Cup: फाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, दिग्गज बल्लेबाज डेवोन कॉनवे हुए चोटिल
न्यूजीलैंड (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का फाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) को  लगा हैं. फॉर्म में चल रहे दिग्गज बल्‍लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) चोट के कारण फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं. कॉनवे को इंग्‍लैंड के खिलाफ खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में चोट लगी थी. ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए ये बुरी खबर हैं. फाइनल मुकाबला कल शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. NZ vs AUS, ICC T20 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न ने की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया टी20 वर्ल्ड कप का विजेता

कॉनवे ने पहले सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड के खिलाफ मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं अब वो फाइनल में अपना जलवा नहीं दिखा पाएंगे. पिछले कुछ समय से डेवोन कॉनवे न्‍यूजीलैंड की टी20 टीम के नियमित सदस्‍य बन गए थे. कॉनवे समय-समय पर बड़े शॉट्स जड़ने में माहिर हैं.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अबतक टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीत सके हैं. केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड 2 साल में तीसरी बार आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की नजर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीतकर 6 साल से चल रहे आईसीसी ट्रॉफी के खिताबी सूखे को खत्म करने होगी.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड अबतक केवल 1 बार आमने-सामने हुए है. साल 2016 में धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हराया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 8 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे.जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट खोकर महज 134 रन ही बना सकी.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इस टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया हैं. वार्नर ने 6 मैचों में 236 रन बनाए हैं. वहीं लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने 6 मैचों में 12 विकेट झटके हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने 6 मैच में 197 रन बनाए हैं. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 6 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं. उनके अलावा ईश सोढ़ी ने भी 9 विकेट अपने नाम किए हैं.