New Zealand vs Sri Lanka 3rd T20 2025 Live Streaming: तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
NZ vs SL (Photo: @BLACKCAPS)

New Zealand National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 3rd T20 2025 Live Streaming: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 2 जनवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नेल्सन (Nelson) के सैक्सटन ओवल (Saxton Oval) में भारतीय समयानुसार सुबह 5:45 बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को आठ रनों से हरा दिया. जबकि दूसरे टी20 में कीवी टीम ने मेहमान टीम को 45 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही मेजबान टीम तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की. अब कीवी टीम तीसरे टी20 को जीतकर श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम क्लीन से बचने के इरादे से तीसरे टी20 में उतरेगी और मैच जीतना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: India's Worst ODI Performance 2024: वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी 2024 में टीम इंडिया का खराब रहा प्रदर्शन, 45 साल में बाद दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 कब खेला जाएगा?

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 2 जनवरी गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 5:45 बजे नेल्सन (Nelson) के सैक्सटन ओवल में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 कहां देखें?

भारत में टीवी पर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा सीरीज़ का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनिलिव ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से पहले टेस्ट मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

श्रीलंका: चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, दिनेश चंडीमल, कामिंदु मेंडिस, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, जेफरी वांडरसे, नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, महेश थीक्षाना.

न्यूजीलैंड: मिशेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मिच हे, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, नाथन स्मिथ.