NEP vs USA 1st T20I 2024 Scorecard: नेपाल ने पहले T20 मैच में यूनाइटेड स्टेट्स को दिया 165 रन का लक्ष्य, रोहित पौडेल ने खेली कप्तानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
नेपाल क्रिकेट टीम (Photo Credit: @CricketNep)

Nepal National Cricket Team vs USA National Cricket Team Match Scorecard: नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम यूएसए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन टी20 मैचों के सीरीज के पहला मुकाबला डलास(Dallas) के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम(Grand Prairie Stadium) मेंमें खेला जा रहा है. नेपाल और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच खेले जा रहे पहले T20 मैच में नेपाल ने निर्धारित 20 ओवर में 164 रन बनाए. नेपाल की बल्लेबाजी में रोहित पौडेल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए, जबकि अनिल साह और आसिफ शेख ने 27-27 रन का योगदान दिया. गुलसन झा और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने भी क्रमशः 11 और 28 रन बनाए. यह भी पढ़ें: श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में 9 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्ज़ा; यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

नेपाल ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 164 रन बनाए, यूएसए की गेंदबाजी में हारमीत सिंह और सौरभ नेत्रवल्कर ने 2-2 विकेट लेकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा. हारमीत सिंह ने केवल 18 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि सौरभ ने 35 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

नेपाल बनाम यूएसए स्कोरकार्ड

नेपाल के गेंदबाजों की बात करें तो, सागर ढकाल ने 2.2 ओवर में 7 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया, जबकि जी. झा ने 1 ओवर में 4 रन देकर 1 विकेट लिया. अगर यूएसए के बल्लेबाज इस चुनौती को पूरा नहीं कर पाते हैं, तो नेपाल इस मैच को अपने नाम कर लेगा. यह मैच नेपाल के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सीरीज का पहला मैच है और इससे टीम की मनोबल को ऊंचा रखने में मदद मिलेगी.