Namibia National Cricket Team vs Oman National Cricket Team Match Scorecard: नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 53वां मुकाबला 16 फरवरी(रविवार) को अल अमरात(Al Amerat) के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1)(Al Amerat Cricket Ground (Ministry Turf 1) में खेला जाएगा. नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, जिसके वजह से ओमान पहले गेंदबाजी करगी. ओमान इस मुकाबले में आत्मविश्वास के साथ उतरेगा, जो अमेरिका को हराकर उतर रही है. वहीं, नामीबिया अमेरिका से हार के बाद वापसी करना चाहेगा. यह भी पढ़ें: ओमान बनाम नामीबिया ICC Cricket WC League 2 2023-27 मैच में ये खिलाड़ी मचाएंगे तांडव, इन दिग्गजों के साथ बनाएं अपनी विनिंग फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
नामीबिया ने जीता टॉस
Namibia have won the toss and have opted to bat
Oman (Playing XI): Aamir Kaleem, Jatinder Singh(c), Hammad Mirza, Wasim Ali, Vinayak Shukla(w), Hashir Dafedar, Sufyan Mehmood, Jay Odedra, Siddharth Bukkapatnam, Shakeel Ahmed, Samay Shrivastava pic.twitter.com/MBU70HY5Oq
— Naveen singh kushwaha (@Naveenskushwaha) February 16, 2025
ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, वसीम अली, विनायक शुक्ला (डब्ल्यू), हाशिर दफेदार, सुफियान महमूद, जय ओडेद्रा, सिद्धार्थ बुक्कापट्टनम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव
Namibia (Playing XI): JP Kotze, Zane Green(w), Jan Frylinck, Gerhard Erasmus(c), Malan Kruger, JJ Smit, Jan Nicol Loftie-Eaton, Ruben Trumpelmann, Jan Balt, Jan de Villiers, Bernard Scholtz
— Naveen singh kushwaha (@Naveenskushwaha) February 16, 2025
नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन: जेपी कोट्ज़, ज़ेन ग्रीन (डब्ल्यू), जान फ्राइलिनक, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), मालन क्रुगर, जे जे स्मिट, जान निकोल लोफ्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जान बाल्ट, जान डिविलियर्स, बर्नार्ड शोल्ट्ज़
नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मैच का लाइव स्कोरकार्ड













QuickLY