
Namibia National Cricket Team vs Oman National Cricket Team: नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 53वां मुकाबला 16 फरवरी(रविवार) को अल अमरात(Al Amerat) के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1)(Al Amerat Cricket Ground (Ministry Turf 1) में खेला जाएगा. ओमान इस मुकाबले में आत्मविश्वास के साथ उतरेगा, खासकर अमेरिका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद, जहां उन्होंने 152 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल किया. कप्तान जतिंदर सिंह ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली, जबकि वसीम अली ने आक्रामक बल्लेबाजी से सहयोग दिया. आमिर कलीम और ज़ीशान मकसूद भी अहम योगदान दे सकते हैं, जिससे ओमान की बल्लेबाजी मजबूत दिख रही है. यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में रन-आउट पर खड़ा हुआ विवाद, जानें थर्ड अंपायर के फैसलों पर क्यों उठ रहें सवाल, जानें क्या कहते है नियम
गेंदबाजी में शकील अहमद (4/26) और जय ओदेद्रा (3/23) ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया. टीम को स्पिनर्स से मध्य ओवरों में नियंत्रण और तेज गेंदबाज बिलाल खान से शुरुआती सफलता की उम्मीद होगी. वहीं, नामीबिया अमेरिका से हार के बाद वापसी करना चाहेगा. ज़ेन ग्रीन (65) ने अच्छी पारी खेली थी, लेकिन टॉप ऑर्डर को और जिम्मेदारी लेनी होगी. गेंदबाजी में बर्नार्ड स्कॉल्ट्ज़ (5/22) शानदार रहे, जबकि रुबेन ट्रंपलमैन और यान फ्राय्लिंक भी अहम होंगे. हालांकि, बल्लेबाजी में सुधार जरूरी है.
ओमान बनाम नामीबिया वनडे मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन
नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), जेपी कोट्ज़, जान फ्राइलिनक, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), मालन क्रूगर, जे जे स्मिट, जान निकोल लोफ्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जान डिविलियर्स, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, जैक ब्रासेल
ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, हाशिर दफेदार, वसीम अली, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), सुफियान महमूद, जय ओडेद्रा, शकील अहमद, हसनैन अली शाह, समय श्रीवास्तव