SRH vs MI IPL 2024: मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच साबित हुआ आईपीएल का ऐतिहासिक मुकाबला, टूटे ये पांच महत्वपूर्ण रिकार्ड्स, डाले इसपर एक नजर
SRH बनाम MI (Photo Credit: LatestLY)

SRH vs MI IPL 2024: ऑलराउंड प्रदर्शन के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हराया, इस मुकाबले में कई आईपीएल का ऐतिहासिक रिकार्ड्स टूटे है. इस मुकाबले के दोनों पारियों में कुल 523 रन बने है. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने कोहराम मचाते हुए मुंबई इंडियंस को पहाड़ जैसी 278 रनों की टारगेट दिया है. 27 मार्च( बुधवार) को SRH बनाम MI आईपीएल 2024 मैच नंबर 8 राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेला गया. जिसमें मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, मुंबई एक बदलाव के साथ उतरे है. वही हैदराबाद ने कई बदलाव किया है. यह भी पढ़ें: ऑलराउंड प्रदर्शन के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हराया, टूटे कई आईपीएल का ऐतिहासिक रिकार्ड्स

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका जल्दी लगा. लेकिन ट्रैविस हेड(62), अभिषेक शर्मा(63) के बाद हेनरिक क्लासेन(80) ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया है. वही एडेन मार्कराम ने 42 रन बना कर नाबाद रहे है. हैदराबाद ने 20 ओवर में मात्र 3 विकेट खोकर 277 रन जोड़ कर सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, जिसमे रिकॉर्ड 18 छक्के लगे थे. मुंबई के लिए पियूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी और हार्दिक पंड्या को 1-1 विकेट मिला है.

278 रन का टारगेट पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट खोकर 20 ओवर में 246 रन बनाकर हार गई है. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा तिलक वर्मा ने 64 रन जोड़े है. उनके अलावा सभी बल्लेबाजो ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है. जिसमे उन्होंने 20 छक्के लगाए है. जयदेव उनद्कत, पैट कमिंस 2-2 और शाहबाज़ अहमद को एक विकेट मिला है.

आज जो रिकॉर्ड टूटे है.

  1. कुल 38 छक्के लगे जो एक रिकॉर्ड है.
  2. एक मैच में कुल 523 रन बने
  3. अभिषेक शर्मा ने बनाए सबसे तेज अर्धशतक- मात्र 16 गेंद में
  4. आईपीएल के पहले 10 ओवर में सर्वाधिक148 रन बने
  5. 14.4 ओवर में SRH ने बनाए सबसे तेज 200 रन
  6. जिसमे SRH ने अब तक सर्वाधिक 277 रन बनाए है.