Multan Sultans vs Peshawar Zalmi PSL 2025 Scorecard: पेशावर जाल्मी ने  मुल्तान सुल्तांस को 120 रन से हराया, अब्दुल समद बेन जीत के हीरो, यहां देखें स्कोरकार्ड
Peshawar Zalmi (Photo: X/@PeshawarZalmi)

Multan Sultans vs Peshawar Zalmi PSL 2025 Scorecard: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (Pakistan Super League) का 9वां मैच मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जाल्मी के बीच रावलपिंडी (Rawalpindi) के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेला गया. इस मैच में पेशावर जाल्मी ने मुल्तान सुल्तांस को 120 रन के बड़े अंतर से हराया. इसके साथ ही लगातार दो हार के बाद अपनी सीजन की पहली जीत दर्ज की वहीं मुल्तान सुल्तांस को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में अब्दुल समद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब्दुल समद ने 285.71 की स्ट्राइक रेट से 14 गेंदों में 40 रन बनाए. जिसमें 4 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा मिचेल ओवेन ने ताबड़तोड़ 14 गेंदों में 37 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में अली रजा ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 चटकाए. इसके अलावा यह मुल्तान सुल्तांस की लगातार तीसरी हार थी.

यह भी पढें: MI vs CSK TATA IPL 2025 Live Streaming: आज मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त

मैच की बात करें तो पेशावर जाल्मी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी ने 7 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए. हालांकि पेशावर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी. शुरूआती तीन ओवर के अंदर ही सैम अयूब और बाबर आज़म दोनों सलामी बल्लेबाज ओवर हो गए थे. लेकिन इसके बाद टॉम कोहलर-कैडमोर और मोहम्मद हारिस ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. टॉम कोहलर-कैडमोर ने 30 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 52 रन बनाए. इसके अलावा मोहम्मद हारिस ने 45 रन, हुसैन तलत 37 रन, मिचेल ओवेन 34 रन और अब्दुल समद ने 40 रन बनाए. वहीं मुल्तान सुल्तांस की ओर से डेविड विली, माइकल ब्रेसवेल और उबैद शाह को 2-2 विकेट मिला.

वहीं 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी मुल्तान सुल्तांस की टीम 15.5 ओवर में 107 रन पर सिमट गई. उस्मान खान ने मुल्तान की ओर से सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान मोहम्मद रिज़वान 15 रन और शाई होप ने 20 रन का योगदान दिया. मुल्तान सुल्तांस की बल्लेबाजी पूरी तरह इस मैच में फ्लॉप हो गई. पेशावर की ओर से अली रजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जबकि आरिफ याकूब 3 विकेट और मिशेल ओवेन को 2 विकेट मिला.