Multan Sultans vs Lahore Qalandars Match Scorecard: मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर कलंदर्स पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (Pakistan Super League) का 12वां मुकाबला 22 अप्रैल(मंगलवार) को मुल्तान (Multan) के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हैं. जिसके चलते शाहीन अफरीदी की नेतृत्व वाली लाहौर कलंदर्स पहले बल्लेबाजी करेगी. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान सुपर लीग के अंक तालिका में इस्लामाबाद यूनाइटेड पहले स्थान पर बरकरार; दूसरे स्थान पर पहुंचीं कराची किंग्स, यहां देखें अपडेटेड प्वॉइंट्स टेबल
मुल्तान सुल्तान ने जीता टॉस
COIN HAS BEEN FLIPPED 🪙
Multan won the toss and elected to bat. Playing XIs toh check karein 👀#HBLPSLX l #ApnaXHai l #MSvLQ pic.twitter.com/9VntKSs6F5
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 22, 2025
यहां देखें मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर कलंदर्स के मैच का प्लेइंग इलेवन
लाहौर कलंदर्स: फखर जमान, मोहम्मद नईम, अब्दुल्ला शफीक, डेरिल मिशेल, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, शाहीन अफरीदी (कप्तान), रिशद हुसैन, हारिस रऊफ, जमान खान, आसिफ अफरीदी
मुल्तान सुल्तांस: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), यासिर खान, उस्मान खान, कामरान गुलाम, माइकल ब्रेसवेल, इफ्तिखार अहमद, एश्टन टर्नर, डेविड विली, उसामा मीर, उबैद शाह, जोशुआ लिटिल
मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर कलंदर्स के मैच का स्कोरकार्ड













QuickLY