धोनी की वो पारी जिसने उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में दी पहचान, मुरली-वास समेत सभी लंकाई गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, देखें वीडियो
पूर्व कप्तान धोनी (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बारे में आज कौन नहीं जानता है. धोनी ने भारतीय टीम को क्रिकेट का लगभग हर कप दिलाया है. धोनी के नाम मौजूदा क्रिकेट जगत में कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. बात करें उनके सबसे बेहतरीन पारी के बारे में तो उन्होंने 31 अक्टूबर 2005 में श्रीलंका के खिलाफ जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेली थी. इस मुकाबले में उन्होंने 298 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने क्रिकेट करियर की नाबाद 183 रन की सर्वोच्च पारी खेली थी.

इस मुकाबले में उन्होंने 145 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके व 10 छक्के की मदद से नाबाद 183 रन की पारी खेली. धोनी का सामना चमिंडा वास और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज गेंदबाजों से था. उन्होंने अपने हेलीकॉप्टर शॉट का कमाल दिखाते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली. धोनी ने वास और मुरलीधरन की बॉलिंग पर 49 रन बटोरे, जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल रहे.

यह भी पढ़ें- जब ‘कैप्टन कूल’ धोनी ने 20 साल में पहली बार आपा खोया , कुलदीप ने याद की घटना

इस मुकाबले में धोनी ने श्रीलंकाई गेंदबाज उपुल चंदाना को अपना खास निशाना बनाया. धोनी ने उनकी बॉलिंग पर 4 चौके व 4 छक्के लगाते हुए 160.52 के स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए. बता दें कि इस सीरीज की अगुवाई भारतीय टीम के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ कर रहे थे. द्रविड़ ने इस मुकाबले में धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा था.