Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders, TATA IPL 2025 25th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का 25वां मुकाबला आज यानी 11 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में सीएसके की अगुवाई एमएस धोनी (MS Dhoni) करते नजर आएंगे. जबकि, केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के कंधों पर हैं. इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. CSK vs KKR, TATA IPL 2025 25th Match Pitch Report: चेन्नई में कोलकाता के बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश या सीएसके के गेंदबाज करेंगे वापसी, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट
इस मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा हैं. सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. अब सीएसके की अगुवाई एक बार फिर एमएस धोनी के हाथों में सौंपी गई हैं. केकेआर के खिलाफ जैसे ही एमएस धोनी टॉस के लिए आएंगे, उनके नाम टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.
पहले अनकैप्ड कप्तान बने
साल 2023 के बाद एमएस धोनी पहली बार इस भूमिका में दिखेंगे. एमएस धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज करवा लिया है. एमएस धोनी पहले अनकैप्ड कैप्टन बन गए हैं. एमएस धोनी से पहले किसी ने भी ये कारनामा नहीं किया है. आईपीएल 2025 में एमएस धोनी अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं. पुराने नियमों के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी पांच साल से इंटरनेशनल क्रिकेट न खेला हो, या उसका नाम सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में न हो, तो उसे कोई भी टीम रिटेन नहीं कर पाएगी. बीसीसीआई इस साल अनकैप्ड प्लेयर नियम लेकर आई. इसके मुताबिक एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों को इस नियम के तहत आईपीएल में रिटेन किया जा सकेगा.
बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा हैं एमएस धोनी का प्रदर्शन
एमएस धोनी ने आईपीएल में कुल 226 मैचों (सीएसके और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए) में कप्तानी की है, जिसमें से 133 मैचों में एमएस धोनी की टीम जीती है जबकि 91 में हार मिली है. इस बीच एमएस धोनी का जीत प्रतिशत 58.84 रहा है. आईपीएल में एमएस धोनी 100 से ज्यादा मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं. इस लिस्ट में एमएस धोनी के बाद दूसरे सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाले कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने 87 मैचों में जीत दर्ज की है. एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांच बार (साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023) खिताब पर कब्जा जमाया हैं.
कुछ ऐसा रहा है एमएस धोनी का आईपीएल करियर
बता दें कि एमएस धोनी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 269 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान एमएस धोनी ने 39.30 की औसत और 137.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 5,346 रन बनाए हैं. एमएस धोनी फिलहाल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में छठें पायदान पर हैं. एमएस धोनी ने 369 चौके और 269 छक्के लगाए हैं. मौजूदा सीजन में एमएस धोनी ने अब तक पांच पारियों में 51.50 की औसत और 153.73 की स्ट्राइक रेट के साथ 103 रन बनाए हैं.













QuickLY