MS Dhoni Dance On 'Gulabi Sharara' : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता इतनी है की वो साल के 12 महीने लाइमलाइट में रहते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद वो अपने परिवार और दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिता रहे हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी कई वीडियो सामने आती रहती हैं. यह भी पढें: Who Is Venkata Datta Sai? कौन है वेंकट दत्ता साई, जिनसे पीवी सिंधु कर रही है शादी; जानें क्या है IPL से कनेक्शन
इस बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें माही पहाड़ी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, धोनी इस समय अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के ऋषिकेश में घूम रहे हैं और इसी दौरान उन्होंने वहां के लोकप्रिय लोकगीत "गुलाबी शरारा" पर डांस भी किया. इस क्लिप में दिग्गज क्रिकेटर जोश के साथ अपने परिवार के साथ एक खुशी का पल साझा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. नीचे आप वीडियो देख सकतें हैं.
एमएस धोनी ने 'गुलाबी शरारा' गाने पर किया पहाड़ी डांस, वीडियो हुआ वायरल
MS Dhoni Dancing on Pahadi Song ❤️
- Video of the Day. [DJ Paras] pic.twitter.com/eRoVlIP15V
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 3, 2024
एमएस धोनी का सफल करियर
धोनी ने अपने कप्तानी में भारत को तीनों प्रमुख ICC व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में जीत दिलाई। 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ जुड़कर सुर्खियों में बने रहे. 2024 के आईपीएल सीज़न से पहले चेन्नई ने धोनी को 4 करोड़रुपये में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में बनाए रखा, यह दर्जा उन्हें 2019 में उनके आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच के कारण दिया गया था.